समय पर नहीं बना पुल, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन पर भड़के डीएम
Jaunpur News - जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने दुमदुमा ऊचगांव में पुल निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने समय पर कार्य पूरा न होने पर अधिशासी अभियंता को फटकारा और 15 दिन में काम पूरा करने का निर्देश दिया। यदि ठेकेदार...

सुइथाकला, हिन्दुस्तान संवाद। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने मंगलवार को स्थानीय ब्लाक के दुमदुमा ऊचगांव के पास नाले पर बन रहे पुल का औचक निरीक्षण किया। पुल का निर्माण समय से पूर्ण न होने पर उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजेंद्र प्रसाद को कड़ी फटकार लगाई। डीएम ने उन्हें 15 दिन में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह को निर्देश दिया कि हर सप्ताह काम के प्रगति से अवगत कराएं। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि यदि ठेकेदार काम कराने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं तो तत्काल उनका लाइसेंस ब्लैक लिस्टेड करके दूसरी संस्था से कार्य कराया जाए।
उक्त नाले पर पुल बन जाने से पच्चीस गांवों के लोगों का आना जाना शुरू हो जाएगा। निरीक्षण के बाद डीएम का काफिला ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचा। वहां परिसर और कार्यालय में साफ सफाई का अवलोकन किए। तत्पश्चात अस्थाई गौशाला कम्मरपुर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकला में सौ बेड का बन रहे अस्पताल का निरीक्षण कर हाल जाने। गौशाला में डीएम ने कहा कि गोवंशों को चारा पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। इलाज के अभाव में कोई जानवर मरने न पाए। उन्होंने गौशाला में लगे टीनशेड पर पानी का छिड़काव करने का निर्देश दिए। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि डॉ.उमेश चंद्र तिवारी सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।