Evaluation of Semester Exam Answer Sheets Starts at Veer Bahadur Singh Purvanchal University पीयू परिसर की सेमेस्टर परीक्षा का मूल्यांकन शुरू , Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsEvaluation of Semester Exam Answer Sheets Starts at Veer Bahadur Singh Purvanchal University

पीयू परिसर की सेमेस्टर परीक्षा का मूल्यांकन शुरू

Jaunpur News - जौनपुर में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 2025 की सम सेमेस्टर वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन मंगलवार से शुरू हुआ। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने पूजा के बाद मूल्यांकन का...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 29 April 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
पीयू परिसर की सेमेस्टर परीक्षा का मूल्यांकन शुरू

जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों की सम सेमेस्टर वार्षिक परीक्षा 2025 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बाबा साहब देवरस केंद्रीय मूल्यांकन भवन में मंगलवार से शुरू हो गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने मंगलवार को विधिवत पूजन करने के बाद मूल्यांकन का काम शुरू कराईं। उन्होंने डॉ. संजीव गंगवार, जया शुक्ला, डॉ. अजय मौर्या, डॉ. अनीष, डॉ. पंकज को मूल्यांकन के लिए उत्तर पुस्तिकाओं का आवंटन की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं का समय पर सुचितापूर्ण मूल्यांकन करें। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने राजभवन एवं उत्तर प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश के क्रम में समर्थ पोर्टल का उपयोग करते हुए शीघ्र परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए समन्वयक मूल्यांकन डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह एवं मूल्यांकन समिति के सदस्य डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, डॉ. प्रवीण कुमार सिंह, अशोक कुमार यादव एवं सत्यम उपाध्याय को निर्देश दिया। उपकुलसचिव अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारंभ है और मई के द्वितीय सप्ताह तक संचालित होंगी। जिन विषयों की परीक्षाएं संपन्न होती जा रही हैं उन पाठ्यक्रमों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी होता रहेगा। जिससे परीक्षा समाप्त होने के उपरांत समय से परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सके। इस मौके पर प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो. देवराज, प्रो. प्रमोद कुमार यादव, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. श्याम कन्हैया सिंह, श्याम त्रिपाठी, लाल बहादुर, जय सिंह, मनु मिश्रा उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।