Gas Cylinder Fire in Bishunpur Village Injures Three Including Father and Daughter गैस रिसाव से लगी आग, बाप-बेटी सहित तीन झुलसे, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsGas Cylinder Fire in Bishunpur Village Injures Three Including Father and Daughter

गैस रिसाव से लगी आग, बाप-बेटी सहित तीन झुलसे

Jaunpur News - बिशुनपुर गांव में मंगलवार को रसोईघर में गैस सिलेंडर बदलते समय आग लग गई, जिससे बाप-बेटी सहित तीन लोग झुलस गए। परिवार ने भींगा कंबल और जूट का बोरा फेंककर उनकी जान बचाई। सभी का उपचार जिला चिकित्सालय में...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 14 May 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
गैस रिसाव से लगी आग, बाप-बेटी सहित तीन झुलसे

खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बिशुनपुर गांव में मंगलवार को रसोईघर में रखा गैस सिलेंडर बदलते समय लगी आग में बाप बेटी सहित तीन लोग झुलस गए। परिवार के लोगों ने भींगा कंबल व जूट का बोरा फेंक कर उनकी जान बचाई। छुलसे बाप, बेटी सहित तीनों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। उक्त गांव निवासी जयकुमार मिश्र के घर सुबह करीब 11 बजे रसोईघर में लगे सिलेंडर में गैस खत्म हो जाने पर उनकी विवाहिता पुत्री अंतिमा सिलेंडर बदलने लगी। वह नये सिलेंडर में रेग्यूलेटर लगा रही थी। उधर रेग्यूलेटर हटते ही पुराने सिलेंडर से गैस का रिसाव होने लगा।

जिसे वह समझ नहीं पायी। नये सिलेंडर की पाइप चूल्हे से जोड़कर अंतिमा ने लाइटर जला दिया। इससे पुराने सिलेंडर से निकल रही गैस के चलते पूरे रसोई में आग की लपटें उठने लगी। अंतिमा के कपड़े में आग पकड़ ली। वह शोरगुल करते बाहर की तरफ भागी। बचाव में लगे उसके पिता और गांव के ही अनुराग सिंह भी झुलस गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।