Mobile Journalism Workshop at Veer Bahadur Singh Purvanchal University सिंगल कालम की दो खबर, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsMobile Journalism Workshop at Veer Bahadur Singh Purvanchal University

सिंगल कालम की दो खबर

Jaunpur News - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 24 से 28 मार्च तक मोजो मीडिया लेखन एवं फोटोग्राफी कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला का उद्घाटन डॉ. धनंजय चोपड़ा करेंगे। इसमें मोबाइल पत्रकारिता,...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 24 March 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
सिंगल कालम की दो खबर

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग की ओर से 24 से 28 मार्च तक मोजो (मोबाइल पत्रकारिता) मीडिया लेखन एवं फोटोग्राफी विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। पीएनबी के सहयोग से आयोजित इस पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आर्यभट्ट सभागार में होगा। कार्यशाला के संयोजक जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. मनोज मिश्र ने बताया कि कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज, इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज के समन्वयक डॉ. धनंजय चोपड़ा मुख्य अतिथि होंगे। कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। विशिष्ट अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख प्रभाष चन्द्र लाल और विषय प्रवर्तन राजभाषा अधिकारी सुशान्त शर्मा करेंगे। मोबाइल पत्रकारिता की तकनीक, मोबाइल वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी, सोशल मीडिया प्रबंधन एवं लेखन आदि के बारे में देश के विभिन्न भागों से आमंत्रित विषय विशेषज्ञ छात्रों को प्रशिक्षण देंगे।

शिक्षक के कैंसर इलाज में साथियों ने किया आर्थिक सहयोग

मछलीशहर। स्थानीय ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय बामी में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत प्रमोद कुमार पिछले नौ महीने से कैंसर रोग से पीड़ित है। इनके इलाज के लिए परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने आर्थिक सहयोग किया है। प्रमोद के परिवार ने करीब 25 लाख रुपए उनके इलाज पर खर्च किया है। इलाज पर भारी खर्च के चलते उनका परिवार आर्थिक रूप से टूट चुका है। ऐसे में जनपद और गैर जनपद के करीब दो सौ शिक्षक शिक्षिकाओं और शिक्षा मित्र शुक्रवार से शुरू किये गये इस अभियान में मात्र दो दिनो के अंदर एक लाख रुपए से अधिक सहायता राशि प्रमोद कुमार के खाते में आनलाइन भेज चुके हैं। मदद का सिलसिला अभी जारी है। प्रमोद कुमार कम्पोजिट विद्यालय बामी में वर्ष 2013 से कार्यरत हैं। वह हरहुआ वाराणसी के रहने वाले हैं। शिक्षकों के अलावा अन्य लोग भी उन्हें सहायता राशि प्रदान कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।