करंट लगने से युवक की मौत
Jaunpur News - सरपतहां थाना क्षेत्र के भुसौड़ी गांव में 29 वर्षीय विकास सिंह करंट लगने से मृत हो गए। वह ट्यूबवेल चला रहे थे, तभी खुला बिजली का तार उनके संपर्क में आया। हाल ही में उनकी शादी हुई थी, जिससे परिवार में...

सुइथाकला, हिन्दुस्तान संवाद। सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को एक करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। थाना क्षेत्र के भुसौड़ी गांव निवासी 29 वर्षीय विकास सिंह पुत्र स्व. मायाशंकर सिंह मंगलवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे घर से कुछ दूरी पर ट्यूबवेल चलाने गए थे। वहीं कहीं से बिजली का तार खुला था। समझ नहीं पाए उसी के चपेट में आ जाने से मौत हो गई। मौत की खबर से परिवार और गांव में कोहराम मच गया। मृतक की अभी हाल में शादी हुई थी।
पत्नी अंकिता सिंह और बुजुर्ग मां किरन सिंह का रोरो कर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।