आईपीडी शुरू करने के लिए मेडिकल कॉलेज में ट्रायल शुरू
Jaunpur News - उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ने आईपीडी शुरू करने के लिए जिला अस्पताल से अपने पुराने स्टाफ को वापस मांगा है। स्वास्थ्य कर्मियों का ट्रायल भी शुरू हो गया है। तीन वर्ष पूर्व सभी...

जौनपुर, संवाददाता। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ने आईपीडी शुरू करने के लिए जिला अस्पताल से अपने पुराने स्टाफ को मांगा है। जिससे आईपीडी शुरू की जा सके। इसके साथ ही आईपीडी के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का ट्रायल शुरू हो गया है । उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सिद्धीपुर में आईपीडी शुरू करने के संसाधन नहीं थे। जिसके चलते 3 वर्ष पूर्व यहां जो भी स्वास्थ्य कर्मी मिले सभी को जिला अस्पताल से अटैच कर दिया था गया था। जहां सभी स्वास्थ्य कर्मी अपनी सेवा दे रहे थे। जरूरत पर इन्हें मेडिकल कॉलेज में बुलाया जाता था। लेकिन अब मेडिकल कॉलेज में आईपीडी शुरू करने के लिए तैयारी पूर्ण हो चुकी है।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने जिला अस्पताल से अपने पुराने स्टाफ की वापसी की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।