व्यापार के नाम पर लिया गया पैसा नहीं किया वापस
Jaunpur News - जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के नाथूपुर गांव निवासी एक महिला से व्यवसाय के लिए

जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के नाथूपुर गांव निवासी एक महिला से व्यवसाय के लिए दो लोगों ने एक लाख 10 हजार रुपये लिया था। बार बार मांगने के बाद भी पैसा लेने वालों ने वापस नहीं किया। पैसा मांगने पर महिला ने दोनों पर मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र के नाथुपुर गांव निवासी श्यामबहादुर पुत्र लालजी ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी बबिता से सुल्तानपुर जनपद के गोसाईगंज पलिहां गांव निवासी विनोद कुमार तथा सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खानपट्टी निवासी अनिल निषाद पुत्र लालजी निषाद ने व्यापार के लिए तीन बार में 1 लाख 10 हजार रुपये अलग-अलग माध्यम से ले लिया। श्याम बहादुर का आरोप है कि उनकी पत्नी बबीता को विश्वास में लेकर दोनों कुछ बिजनेस शुरू करना चाहते थे। बबिता से कहा कि बिजनेस में जो भी लाभ प्राप्त होगा। वह उसे दे देंगे। बबीता दोनों के झासे में आ गई और उसने आइएमपीएस के माध्यम से 50 हजार विनोद को ट्रांसफर कर दिए। साथ ही जौनपुर दीवानी कचहरी में नोटरी बनवाते समय 10 हजार नगद भी दी। 14 फरवरी 2024 को बबीता ने 50 हजार विनोद के साथी अनिल कुमार के खाते में ट्रांसफर कर दी। काफी दिन बीत जाने के बाद भी विनोद कुमार और अनिल कुमार ने तो बबीता को कोई लाभ दिया और न ही मूल पैसा ही वापस किया। प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।