E-Rickshaw Drivers Cause Traffic Jam Issues in GurSahaiGanj ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से रोज लगता जाम, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsE-Rickshaw Drivers Cause Traffic Jam Issues in GurSahaiGanj

ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से रोज लगता जाम

Kannauj News - गुरसहायगंज में ई रिक्शा चालकों की मनमानी के कारण यातायात जाम की समस्या बढ़ गई है। जीटी रोड पर ई रिक्शा बेतरतीब खड़े होने से जाम की स्थिति गंभीर हो गई है। पुलिस इस पर कार्रवाई करने के बजाय मूक दर्शक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 8 Dec 2024 10:30 PM
share Share
Follow Us on
ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से रोज लगता जाम

गुरसहायगंज, संवाददाता। नगर में ई रिक्शा चालकों की मनमानी के कारण जाम की समस्या हल होने का नाम नहीं ले रही है। जीटी रोड पुलिस चौकी के सामने ई रिक्शा बेतरतीब ढंग से खड़े हो रहे हैं। जिससे जाम की समस्या गहरा रही है। कोतवाली पुलिस व यातायात पुलिस इनकी मनमानी के प्रति नतमस्तक है। इससे लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। हालात यह है कि जीटी रोड चौराहा से तिर्वा रोड पर आने के लिए लोग कई बार सोचने के लिए मजबूर हो जाते हैं। पूर्वी क्रॉसिंग और जीटी रोड चौराहे पर ई रिक्शा चालकों का जमघट और उनकी मनमानी जाम की समस्या का प्रमुख कारण है। यहां तैनात पुलिस कर्मचारी ई रिक्शा व ऑटो चालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने की बजाय मूक दर्शक बने रहते हैं। इससे समस्या कहलाती जा रही है। रविवार की शाम नगर के जीटी रोड चौराहे पर तिर्वा रोड मोड पर भीषण जाम की समस्या खड़ी हो गई। जिससे लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा। इस संबंध में टीएसआई अरशद अली का कहना है कि यातायात में अवरोध बनने वाले ई रिक्शा चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।