बेकाबू वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
Kannauj News - कन्नौज में जीटी रोड पर बेकाबू वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गिरीश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन कानपुर जाते समय उसने दम तोड़ दिया। यह घटना...

कन्नौज, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र में जीटी रोड पर बेकाबू वाहन ने आगे जा रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गांव मदनपुर निवासी 42 वर्षीय गिरीश पुत्र छोटेलाल रविवार की सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव अड़ंगापुर स्थित अपनी ससुराल आया था। जहां से दोपहर बाद वह बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था। तभी जीटी रोड स्थित जलालपुर के निकट पहुंचते ही पीछे से तेज गति में आ रहे बेकाबू वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे गिरीश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को देख स्थानी लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिंताजनक हालत में कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।