CBSE Board Results Top Students Celebrate Outstanding Achievements हाईस्कूल में प्रीति और इंटर में सुमित अव्वल, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsCBSE Board Results Top Students Celebrate Outstanding Achievements

हाईस्कूल में प्रीति और इंटर में सुमित अव्वल

Kausambi News - सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट जारी होने पर मेधावी छात्रों में खुशी की लहर है। केपीएस भीटी की प्रीति प्रजापति ने 98 प्रतिशत अंक लेकर हाईस्कूल में टॉप किया। एसपी त्रिपाठी इंटर कालेज के सुमित गुप्ता ने 97.05...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 13 May 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
हाईस्कूल में प्रीति और इंटर में सुमित अव्वल

सीबीएसई बोर्ड का मंगलवार को रिजल्ट जारी होते ही मेधावी छात्र खुशी से झूम उठे। केपीएस भीटी की प्रीति प्रजापति ने हाईस्कूल में अपने विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल किया। वहीं एसपी त्रिपाठी इंटर कालेज के सुमित गुप्ता ने विद्यालय में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इनकी कामयाबी से माता-पिता भी गदगद हैं। कालेज प्रशासन ने मेधावी छात्रों को कालेज बुलाकर मुंह मीठा कराया और उनको सम्मानित किया। सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी होने का छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मंगलवार की दोपहर को रिजल्ट जारी हुआ। हाईस्कूल में केपीएस भीटी की छात्रा प्रजापति ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप किया।

इस मौके पर रिद्धि-सिद्धि गु्रप आफ इंस्ट्यिूशन के चेयरमैन ने केपीएस भींटी कालेज में टॉपर प्रीति प्रजापति को लड्डू खिलाकर सम्मानित किया। वहीं हाईस्कूल में कौशाम्बी पब्लिक स्कूल कशिया की आंचल मौर्य और हेमंत पांडेय संयुक्त रूप से 97 फीसदी अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। सेंट फ्रासिंस स्कूल बेरुआ के अंशु ने 96.8 फीसदी अंक प्राप्त किया और वह तीसरे स्थान पर रहे। इंटरमीडिएट में एसपी त्रिपाठी पब्लिक स्कूल एंड कालेज अजुहा के सुमित गुप्ता ने 97.05 फीसदी अंक प्राप्त कर टॉप किया। वहीं सेंट फ्रासिंस स्कूल बेरुआ के अनुज सिंह ने 95.4 फीसदी अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान और एसपी त्रिपाठी पब्लिक स्कूल एंड कालेज अजुहा की हुमा फातिमा ने 95.2 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीबीएसई बोर्ड में जिले के टॉप टेन में आने वाले छात्रों को बधाईयां मिल रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।