Elderly Man Killed by Out-of-Control Car While Visiting Hospital कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, कोहराम, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsElderly Man Killed by Out-of-Control Car While Visiting Hospital

कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, कोहराम

Kausambi News - संदीपन घाट थाने के काजीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती छोटे भाई को देखने गए 75 वर्षीय बुजुर्ग द्वारिका प्रसाद को मंगलवार सुबह बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 8 April 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, कोहराम

संदीपन घाट थाने के काजीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती छोटे भाई को देखने गए बुजुर्ग को मंगलवार सुबह बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद चालक कार सहित फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी के बाद पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश में जुट गई। कोखराज थाने के कशिया पश्चिम गांव निवासी भोलानाथ को तबीयत खराब होने पर संदीपन घाट थाने के काजीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार सुबह उनके बड़े भाई 75 वर्षीय द्वारिका प्रसाद पुत्र रामनाथ उन्हें देखने के लिए अस्पताल गए थे। बताया जाता है कि ऑटो से उतरकर वह सड़क पार कर रहे थे कि इसी दौरान प्रयागराज की तरफ से आ रही बेकाबू कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में द्वारिका प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के बाद पुलिस कार चालक की तलाश में जुट गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।