Grand Pran Pratishtha Festival at Newly Built Khatu Shyam Temple in Bharwari खाटू श्याम संकीर्तन में भक्तिगीतों पर झूमे भक्त, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsGrand Pran Pratishtha Festival at Newly Built Khatu Shyam Temple in Bharwari

खाटू श्याम संकीर्तन में भक्तिगीतों पर झूमे भक्त

Kausambi News - नगर पालिका परिषद भरवारी के नया बाजार में खाटू श्याम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भजन मंडली ने भक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी, जिससे भक्त झूम उठे। कार्यक्रम में हजारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 8 April 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on
खाटू श्याम संकीर्तन में भक्तिगीतों पर झूमे भक्त

नगर पालिका परिषद भरवारी के नया बाजार में नवनिर्मित खाटू श्याम मंदिर दरबार में सोमवार की देर शाम बाबा खाटू श्याम के भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्यामा संकीर्तन का आयोजन हुआ। दिल्ली, कानपुर व प्रयागराज से आई भंजन मंडली के कलाकारों द्वारा बाबा श्याम का संकीर्तन में भक्ति गीतों पर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। सोमवार की देर शाम भरवारी नया बाजार में नवनिर्मित बाबा खाटूश्याम मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान खाटू श्याम दरबार के बाबा का आलौकिक व दिव्य रूप में श्रृंगार किया गया। उनके दर्शन करने के लिए भक्तों का भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा। कार्यक्रम में भंजन मंडली द्वारा बाबा खाटू से सम्बंधित तरह-तरह के भक्तिमय गीत प्रस्तुत किये गये। जिसका आयोजन देर रात चला। इस दौरान भक्तगण बाबा खाटूश्याम के गीतों पर झूमने को मजबूर हो गए। कार्यक्रम में भरवारी बस स्टाप स्थित बंद पड़े प्राइमरी स्कूल में श्याम मित्र मंडल द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों भक्तों में प्रसाद ग्रहण किया। जिसका आयोजन भी देर रात तक चला। कार्यक्रम में गौरव केसरवानी उर्फ मोनू, अमन केसरवानी, रमेश अग्रवाल, नमन अग्रवाल, दीपक सोनी, मुकेश केसरवानी, प्रिंस, उपांशु केसरवानी, अभिषेक जायसवाल, अतुल केसरवानी सहित सैकड़ों लोगों का विशेष योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।