Inter House Quiz Competition at KPS Green House Triumphs in Current Affairs and Science क्विज प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस ने बाजी मारी , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsInter House Quiz Competition at KPS Green House Triumphs in Current Affairs and Science

क्विज प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस ने बाजी मारी

Kausambi News - नगर पालिका परिषद भरवारी के परसरा स्थित केपीएस में बुधवार को इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। ग्रीन हाउस ने प्रतियोगिता जीतकर अपनी प्रतिभा का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 16 April 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
क्विज प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस ने बाजी मारी

भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद नगर पालिका परिषद भरवारी के परसरा स्थित केपीएस में बुधवार को इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता मुख्य रूप से करेंट अफेयर्स, साइंस टेक्नोलॉजी और स्पोर्ट्स जैसे विषयों पर आधारित थी। प्रतियोगिता में कक्षा 11 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों ने अपनी टीम बनाकर भाग लिया। ग्रीन हाउस ने बाजी मारी।

ग्रीन हाउस की विजेता टीम में कक्षा 11 विज्ञान वर्ग की पूजा कुमारी, कृति केसरवानी, उत्कर्ष केसरवानी, मानसी गुप्ता, सौरभ मौर्य और प्रत्यूष सोनी थे। इस इंटर हाउस क्विज का उद्देश्य विद्यार्थियों में समसामयिक ज्ञान के प्रति रुचि जागृत करना, उनके सोचने-समझने की क्षमता को प्रोत्साहित करना और टीम वर्क की भावना को बढ़ावा देना था। विद्यालय की डायरेक्टर सीमा पवार ने कहा कि हमारे विद्यार्थी जब ऐसे मंचों पर अपने ज्ञान और आत्मविश्वास का प्रदर्शन करते हैं, तो यह स्पष्ट हो जाता है कि वे आने वाले समय के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।