परिषदीय परीक्षा में अव्वल 105 बच्चे किए गए सम्मानित
Kausambi News - बेसिक शिक्षक परिवार द्वारा मंझनपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों को सम्मानित किया। 105 छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित...

बेसिक शिक्षक परिवार के तत्वाधान में सोमवार को मंझनपुर स्थित डायट आडोटोरियम में परिषदीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि डायट प्राचार्य निधि शुक्ला व बीएसए डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा ने मां चरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर किया। कार्यक्रम के दौरान सीडीओ, डायट प्राचार्य व बीएसए ने शैक्षिक सत्र 2024-25 में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा, राष्ट्रीय आविष्कार विज्ञान प्रतियोगिता, स्पेल बी प्रतियोगिता, कविता-गायन प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा एवं विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले 105 परिषदीय छात्रो को प्रशस्ति व मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बेसिक शिक्षक परिवार कौशाम्बी के आयोजन व अभिभावकों का नाम रोशन करने वाले छात्रों की सराहना करते हुए पढ़ाई में नियमितता और लगन लाने की भी प्रेरणा दी। डायट प्राचार्य ने मौजूद अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई से बड़ा कोई कार्य नही है। इसलिए उन्हें हर हाल में पढ़ाएं। बीएसए डॉ. कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा ने अपने उद्बोधन में छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा और सामथ्र्य हमेशा से अवश्यक रही है। शिक्षा सतत चलने वाली प्रक्रिया है। छात्रों को बताया कि किताबी शिक्षा के साथ जीवन की शिक्षा में हमेशा उत्तीर्ण होने के लिए तैयार रहें। फेल पास जीवन में लगा रहेगा। जीवन में हमेशा स्वस्थ्य निर्णय लीजिये और चुनौतियों से कभी घबराना नही उसे स्वीकार करना ही जीवन है। कार्यक्रम में आए प्रतिभावान छात्रों ने भी विभिन्न मनमोहक प्रस्तुति दी। इन बच्चों को सीडीओ, डायट प्राचार्य व बीएसए ने नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक नागेश सिंह, संतलाल दिवाकर ने टीएलएम, अवनीश यादव ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), सीबी रैना ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा के मुख्य बिंदुओं पर अपने विचारों को रखा। कार्यक्रम को बेसिक शिक्षक परिवार की 25 सदस्यीय टीम में शामिल नागेश सिंह, रामू सिंह, आत्मम अली, अवनीश यादव, संदीप चौधरी, कृष्णा सिंह, दिव्य यादव, महताब नार्वी, सुनिष्ठा प्रजापति, अंजली सिंह, विकास सिंह, विमल सिंह, बाल्केश्वर दत्त, जय प्रकाश पांडेय, मनीष भुर्तिया, शिल्पी, अनिल यादव, बबिता दीपांकर, प्रखर नरेश, कीर्ति, मनबोध कुमार, रितिक कुमार, रोहित सिंह, संतलाल दिवाकर, रूबी शर्मा ने के योगदान से कराया गया। संचालन टीम सदस्य सुनिष्ठा प्रजापति और अतमम अली ने किया। गूगलशीट के माध्यम से संकलित किया गया था डाटा बेसिक शिक्षक परिवार टीम ने परिषदीय प्रतिभाओं के चयन हेतु ऑनलाइन गूगल शीट जारी की थी। जिसके माध्यम से 105 छात्रों का विवरण ऑनलाइन प्राप्त हुआ है। छात्रों का डाटा संकलित करने का कार्य टीम में तकनीकी कार्य देख रहे शिक्षक रामू सिंह ने किया। ततपश्चात कोर टीम के सभी सदस्यों ने ब्लॉकवार आवेदनों की जांच व सत्यापन किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।