नहर में स्नान के दौरान डूबकर बालक की मौत
Kausambi News - पश्चिमशरीरा के अमीना गांव में बुधवार को नहर में डूबने से 10 वर्षीय शांतनु की मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ नहा रहा था जब वह गहरे पानी में चला गया। राहगीरों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल में...
पश्चिमशरीरा के अमीना गांव के सामने बुधवार को नहर में डूबने से दस साल के लड़के की मौत हो गई। बालक घर का इकलौता बेटा था। इससे परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। बाकरगंज निवासी संजय कुमार बीआरसी में चपरासी के पद पर तैनात है। बुधवार को संजय का इकलौता बेटा शांतनु दोपहर करीब डेढ़ बजे अपने साथियों के साथ नहर में नहा रहा था। इसी बीच अचानक वह गहरे पानी में चला गया। इससे वह डूबने लगा। साथ रहे लड़कों ने शोर मचाया तो राहगीरों ने नहर में कूदकर उसको बाहर निकाला। पेट में पानी काफी चला गया था। राहगीरों की सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने शांतनु को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया।
इलाज के दौरान शांतनु की मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पिता संजय का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।