Woman Accuses Deputy Tehsildar of Rs 50 000 Bribe for Land Measurement नायब तहसीलदार पर 50 हजार रिश्वत लेने का आरोप , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsWoman Accuses Deputy Tehsildar of Rs 50 000 Bribe for Land Measurement

नायब तहसीलदार पर 50 हजार रिश्वत लेने का आरोप

Kausambi News - चरवा थाने के जलालपुर शाना गांव की पुष्पा देवी ने नायब तहसीलदार पर 50,000 रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। महिला ने डीएम से शिकायत की और जांच की मांग की। नायब तहसीलदार ने कहा कि उसकी जमीन नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 17 May 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
नायब तहसीलदार पर 50 हजार रिश्वत लेने का आरोप

चरवा थाने के जलालपुर शाना गांव स्थित जमीन की पैमाइश कराने के नाम पर महिला ने नायब तहसीलदार पर 50 हजार रुपया रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। शनिवार को महिला ने मामले की शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम से करते हुए जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की। नेवादा विकास खंड के कौड़िया मजरा खपरा खंदेवरा गांव की पुष्पा देवी पत्नी कृष्ण कुमार तित्रपाठी ने बताया कि जलालपुर शाना गांव में उसने साढ़े तीन बीघा जमीन का बैनामा कराया था। मौके पर जमीन कम होने के कारण उसने एसडीएम चायल के न्यायालय में पत्थरगड़ी का वाद दायर किया था।

23 नवंबर 2023 को पत्थरगड़ी करने का आदेश भी पारित हो गया। इसके बाद भी उसके जमीन की पत्थरगड़ी नहीं हुई। कुछ दिनों पहले पुन: पैरवी करने पर पत्रावली नायब तहसीलदार चायल के न्यायालय में चली गई। महिला के अनुसार एक सप्ताह पहले नायब तहसीलदार चायल पत्थरगड़ी कराने के लिए राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने महिला से बताया कि उसकी यहां जमीन नहीं है। डराकर महिला से 50 हजार रुपया रिश्वत के तौर पर ले लिया। उसके बाद उसी जमीन की पैमाइश कराकर उसे काबिज करा दिया। शनिवार को महिला ने मामले की शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम से करते हुए मामले की जांच कराकर नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने एसडीएम आकाश सिंह को मामले की जांच कराकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।