Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Court Orders Auction of Seized Land for Maintenance Payment
कुर्क जमीन की नीलामी 28 को
Kushinagar News - कुशीनगर में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय के आदेश पर 28 अप्रैल को कप्तानगंज के तहसील सभागार में कुर्क की गई जमीन की नीलामी होगी। जकाउल्लाह की 5,48,000 रुपये की संपत्ति नीलाम की जाएगी, जिसका उपयोग...
Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 10 April 2025 10:35 AM

कुशीनगर। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय कुशीनगर के आदेश पर पहले से कुर्क जमीन की नीलामी कप्तानगंज के तहसील सभागार में 28 अप्रैल को होगी। इसकी जानकारी देते हुए तहसील प्रशासन ने बताया कि 5,48,000 की धनराशि की जकाउल्लाह उर्फ जमीउल्लाह पुत्र दीन मोहम्मद उर्फ अलाउद्दीन निवासी धोधरही थाना रामकोला की अचल संपत्ति जमीन को नीलाम किया जाएगा। प्रतिपक्षी शहनाज बेगम एवं अन्य के भरण पोषण के लिए इस राशि की व्यवस्था की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।