डीएम से मिले रेलवे के अधिकारी, जमीन अधिग्रहण में तेजी लाने की मांग
Kushinagar News - छितौनी, हिन्दुस्तान संवाद। छितौनी-तमकुही नई रेल लाइन परियोजना में तेजी लाने के

छितौनी, हिन्दुस्तान संवाद। छितौनी-तमकुही नई रेल लाइन परियोजना में तेजी लाने के लिए मंगलवार को डीएम महेंद्र सिंह तंवर से रेलवे अधिकारी मिले और जमीन अधिग्रहण के बावत जानकारी ली। अधिकारियों ने छितौनी से मधुबनी फेज वन के कार्य हेतु सात गांवों में जमीन अधिग्रहण में तेजी लाने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने इसे अविलंब कराने हेतु अधीनस्थों को निर्देशित किया। छितौनी- तमकुहीरोड नयी रेल लाइन परियोजना निर्माण के दौरे के दौरान पड़ोसी प्रान्त बिहार के पिपरासी ब्लाक के सेमरा लेबदहा पंचायत के श्रीपतनगर में कार्यदायी संस्था के द्वारा रेलवे लाइन को दो स्थानों पर सड़क पार करने की सूचना पर रेल विभाग के एक्सईएन, जेई आईओडब्लू ने मौके पर पहुंचकर आपत्ति दर्ज करायी।
सड़क निर्माण व मिट्टी काटने पर पुन: मिट्टी भराई कराने का निर्देश देने को कहा। परियोजना को शुरु करवाने को लेकर रेल चलाओ संर्घष समिति व स्थानीय सांसद विजय कुमार दूबे द्वारा रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव व उच्चाधिकारियों से सम्पर्क किया था। बीते सत्र में 10 करोड़ का बजट मिला था। यूपी के पडरौना तहसील अन्तर्गत 7 गावों की 70.80 हेक्टेयर भूमि पड़ रही है। एक्सईएन रेलवे एसके सिंह ने कहा कि सूचना पर मौका मुआयना किया गया है। कार्यदायी संस्था से बात कर कटे हुए मिट्टी को भरवाने व सड़क निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की बात कही गयी है। इसके साथ एक रिपोर्ट बेतिया डीएम को प्रेषित किया जायेगा। इस दौरान आईओडब्लू केके मिश्रा, संघर्ष के समिति के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, मेराज आलम, योगेश शर्मा, आनंद कुशवाहा, सन्दीप कुशवाहा, सुवाष चन्द्र जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।