Tragic Suicide Telangana Woman Found Dead with Infant Daughter in Kushinagar तेलंगाना की महिला कुशीनगर में फंदे से लटकी मिली, पति की हत्या का है केस, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsTragic Suicide Telangana Woman Found Dead with Infant Daughter in Kushinagar

तेलंगाना की महिला कुशीनगर में फंदे से लटकी मिली, पति की हत्या का है केस

Kushinagar News - कुशीनगर में तेलंगाना की 35 वर्षीय विजयलक्ष्मी का शव पंखे में लटकता मिला। उसकी नौ महीने की बेटी रो रही थी। विजयलक्ष्मी पर पति की हत्या का आरोप था और वह इस मामले में फरार थी। पुलिस का मानना है कि पति की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 14 May 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
तेलंगाना की महिला कुशीनगर में फंदे से लटकी मिली, पति की हत्या का है केस

कसया (कुशीनगर), हिन्दुस्तान संवाद। कुशीनगर के वर्मी बुद्ध विहार स्थित वीआईपी धर्मशाला के कमरे में तेलंगाना की महिला का पंखे में फंदे से लटकता शव मिला। कमरे में उसकी नौ महीने की बच्ची भी थी, जो लगातार रो रही थी। पुलिस की जांच में प्रथम दृष्ट्या महिला के आत्महत्या की बात सामने आई है। उसके खिलाफ तेलंगाना में पति की हत्या का मुकदमा दर्ज है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना राज्य के जिला नागर कुरनूल के कस्बा अक्षमा पेटा निवासी 35 वर्षीय विजयलक्ष्मी बीते 11 मई को कुशीनगर आई थी। कर्नाटक से कुशीनगर आ रहे पर्यटकों ने उसे ट्रेन में रोते देखा तो वह उसे भी साथ लेकर यहां आ गए थे।

कहा था कि यहां रहने से उसे शांति मिलेगी। वर्मी बुद्ध विहार के वीआईपी धर्मशाला में वह एक कमरा लेकर बच्ची के साथ रह रही थी। मंगलवार को शाम चार बजे के करीब कमरे से किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। अगल-बगल के लोगों ने दरवाजा खुलवाने के लिए खटखटाया, लेकिन नहीं खुला। कुशीनगर चौकी की पुलिस भी दरवाजा खुलवाने में सफल नहीं हुई। इस बीच फोरेंसिक टीम भी बुला ली गयी। दरवाजा तोड़ने पर कमरे के अंदर पंखे में फंदे से महिला का शव लटकता मिला। बिस्तर पर पड़ी उसकी नौ महीने की बेटी रो रही थी। कमरे में मौजूद पर्स से महिला की पहचान तेलंगाना की विजय लक्ष्मी के रूप में हुई। परिचय पत्र पर उसके पति का नाम श्रीशैलम दर्ज था। कुशीनगर पुलिस ने तेलंगाना पुलिस को सूचन दी। तेलंगाना के अक्षमा पेटा थाने की पुलिस ने बताया कि महिला बीते 7 मई को पति हत्या के बाद से फरार चल रही थी। कुशीनगर पुलिस की छानबीन में पता चला है कि विजयलक्ष्मी का पति शराबी था। इसी को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। विवाद के दौरान पति घायल हो गया तो वह डर के मारे बच्ची को लेकर निकल गई। ट्रेन में कर्नाटक के पर्यटक मिले, जो उसे कुशीनगर लेकर आ गए। यहां रहने के दौरान उसे पति की अस्पताल में मौत और उस पर हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने की जानकारी मिली। उधर, अक्षमा पेटा थाने की पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। कोट- तेलंगाना की महिला को रोते देख ट्रेन में मिले कर्नाटक के पर्यटक कुशीनगर ले आए थे। उसे तेलंगाना में पति की हत्या का मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिली तो वह निराश हो गयी। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इसी कारण उसने आत्महत्या की है। तेलंगाना पुलिस और उसके भाई को भी सूचना दे दी गई है। बच्ची को चाइल्डलाइन भेजा गया है। -कुंदन कुमार सिंह, सीओ, कसया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।