ब्लॉक बाकेगंज में आंगनवाड़ी भर्ती में धांधली का आरोप
Lakhimpur-khiri News - खीरी जिले में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। लेकिन चयन में अपात्रों का चयन करने का आरोप लगाया गया है। ग्राम पंचायत सिसनौर की महिलाओं ने शिकायत पत्र भेजकर मेरिट के आधार...

खीरी जिले में रिक्त चल रहे बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। अपात्रों का चयन करने का आरोप लगा मुख्यमंत्री, बाल विकास आयोग, जिलाधिकारी खीरी को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की गई है। ब्लॉक बाकेगंज के ग्राम पंचायत सिसनौर निवासी प्रीति देवी पत्नी आलोक कुमार सिंह, शानू देवी पुत्री सुभाष चन्द्र व प्रीति देवी पुत्री सुभाषचन्द्र ने मुख्यमंत्री, बाल विकास आयोग व जिलाधिकारी खीरी को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा है कि बाल विकास परियोजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसनौर के केंद्रों पर आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन किया था जिसमे मेरिट व कुछ अन्य मानकों के आधार पर नियुक्ति होनी थी। लेकिन मेरिट और अन्य मानकों को दरकिनार कर उसमें धांधली कर ग्राम पंचायत सिसनौर के दोनो केंद्रों पर आंगनवाड़ी भर्ती में अपात्रों का चयन कर लिया गया। जबकि चयनित हुई दोनो कार्यकत्रियों की मेरिट उनकी मेरिट से बहुत कम है। आंगनवाड़ी भर्ती की चयन प्रक्रिया में भ्रस्टाचार का आरोप लगाते हुए आवेदन कत्रियों ने नियमानुसार जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में बांकेगंज सीडीपीओ सुभाष कुमार ने अपने आप को अधिकृत ना बताते हुए कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।