Allegations of Corruption in Anganwadi Recruitment in Kheri District ब्लॉक बाकेगंज में आंगनवाड़ी भर्ती में धांधली का आरोप, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsAllegations of Corruption in Anganwadi Recruitment in Kheri District

ब्लॉक बाकेगंज में आंगनवाड़ी भर्ती में धांधली का आरोप

Lakhimpur-khiri News - खीरी जिले में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। लेकिन चयन में अपात्रों का चयन करने का आरोप लगाया गया है। ग्राम पंचायत सिसनौर की महिलाओं ने शिकायत पत्र भेजकर मेरिट के आधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 29 March 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
ब्लॉक बाकेगंज में आंगनवाड़ी भर्ती में धांधली का आरोप

खीरी जिले में रिक्त चल रहे बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। अपात्रों का चयन करने का आरोप लगा मुख्यमंत्री, बाल विकास आयोग, जिलाधिकारी खीरी को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की गई है। ब्लॉक बाकेगंज के ग्राम पंचायत सिसनौर निवासी प्रीति देवी पत्नी आलोक कुमार सिंह, शानू देवी पुत्री सुभाष चन्द्र व प्रीति देवी पुत्री सुभाषचन्द्र ने मुख्यमंत्री, बाल विकास आयोग व जिलाधिकारी खीरी को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा है कि बाल विकास परियोजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसनौर के केंद्रों पर आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन किया था जिसमे मेरिट व कुछ अन्य मानकों के आधार पर नियुक्ति होनी थी। लेकिन मेरिट और अन्य मानकों को दरकिनार कर उसमें धांधली कर ग्राम पंचायत सिसनौर के दोनो केंद्रों पर आंगनवाड़ी भर्ती में अपात्रों का चयन कर लिया गया। जबकि चयनित हुई दोनो कार्यकत्रियों की मेरिट उनकी मेरिट से बहुत कम है। आंगनवाड़ी भर्ती की चयन प्रक्रिया में भ्रस्टाचार का आरोप लगाते हुए आवेदन कत्रियों ने नियमानुसार जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में बांकेगंज सीडीपीओ सुभाष कुमार ने अपने आप को अधिकृत ना बताते हुए कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।