Lucknow Road accident high speed car rammed into parked tractor-trolley father and son died लखनऊ में सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में घुसी, बाप-बेटे की मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Lucknow Road accident high speed car rammed into parked tractor-trolley father and son died

लखनऊ में सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में घुसी, बाप-बेटे की मौत

राजधानी लखनऊ में सड़क हादसा हो गया है। तेज रफ्तार कार खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गई। हादसे में बाप और बेटे की जान चली गई। कार सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 12:53 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में घुसी, बाप-बेटे की मौत

लखनऊ में सड़क हादसा हो गया है। बीकेटी सीतापुर रोड स्थित देवरी रुखसारा में गुरुवार को तेज रफ्तार अर्टिगा सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गई। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। वहीं, कार सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बरेली के सुभाष नगर पार्क लाइट निवासी विकास चंद्र हजेला अर्टिगा कार से परिवार के साथ लखनऊ की तरफ आ रहे थे। कार में पांच लोग थे। वह बीकेटी के देवरी रुखसारा पहुंचे ही थे तभी कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई। हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें सौ सैया अस्पताल भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने विकास चंद्र हजेला व उनके बेटे गौरव हजेला को मृत घोषिय कर दिया। वहीं गौरव की पत्नी प्राची और उनके बेटे अयान की हालत देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:शक्तिवर्धक के नाम पर स्टेरॉयड, 5 सेक्सोलॉजिस्ट की दवाओं में मिलावट की पुष्टि

रायबरेली में नील गाय से बाइक सवार टकराए, युवक की मौत

वहीं रायबरेली में नील गाय से बाइक सवार टकरा गया। इसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महाराजगंज-इन्हौना मार्ग पर डेपारमऊ गांव के पास बीती बुधवार रात बाइक सवार दो युवक नीलगाय से टकरा गए। हादसे में नरेंद्र सिंह पुत्र श्याम सुंदर सिंह की मौत हो गई। जबकि सूरज सिंह निवासी ताजुद्दीनपुर मजरे मुरैनी कोतवाली महराजगंज घायल हो गए। घायल को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।