Cultural Extravaganza Kalayatra 2 0 A Dance Showcase in Lucknow रंगी सारी गुलाबी चुनरिया रे, गीत पर कलाकारों ने जमाया रंग, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCultural Extravaganza Kalayatra 2 0 A Dance Showcase in Lucknow

रंगी सारी गुलाबी चुनरिया रे, गीत पर कलाकारों ने जमाया रंग

Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में रविवार को नृत्य कला प्रेमियों का जमावड़ा

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 12 May 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on
रंगी सारी गुलाबी चुनरिया रे, गीत पर कलाकारों ने जमाया रंग

लखनऊ, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में रविवार को नृत्य कला प्रेमियों का जमावड़ा था। मौका था नृत्य फ्रोलिक डांस एकेडमी के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम 'कलायात्रा 2.0', का। इस मौके पर कथक, ठुमरी सहित नृत्य, गीत, संगीत की कई विधाओं का कलाकारों ने मनमोहक प्रदर्शन किया। एकेडमी की संस्थापिका पल्लवी प्रजापति ने कार्यक्रम का बेहतरीन निर्देशन किया। इसमें चार से 40 वर्ष उम्र तक के कलाकारों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरूआत में गणेश वंदना के बाद ठुमरी, मग रोको न रे सावरियां में कलाकारों ने ऐसा रंग जमाया कि लोग देखते ही रह गए। “मोहे रंग दो लाल”, “दिल चीज क्या है” और “गरज-गरज” की प्रस्तुतियों ने लोगों को मुग्ध कर दिया।

“अलबेला सजन आयो री” और “रंगी सारी गुलाबी चुनरिया रे” जैसी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने लोगों की शाम रंगीन कर दी। कार्यक्रम में तबले पर अनंत, गायन और हारमोनियम पर आरिफ, बांसुरी पर दीपेंद्र ने बढ़िया संगत निभाई। कार्यक्रम में आद्या, प्रिशा, क्रिशा, नव्या, आराध्या, समृद्धि, पार्थवी, अनायशा रस्तोगी, अनायशा सिंह, निष्ठि, सृष्टि, प्रशस्ति, अश्विका, स्वधा, इशिता शुक्ला, इशिता सिंह, अनुकृति, अलीशा, मनिका राजन, नयना, मांडवी, अनंता सिंह, ज्ञानवी सिंह, डॉ. भूमिका, डॉ. मुक्ता, आकांक्षा और विद्या ने बेहतरीन नृत्य संयोजन पेश कर खूब तारीफ बटोरी। कार्यक्रम का समापन ग्रैंड फिनाले से हुआ। इसमें कलाकारों ने फूलों की होली “जहां-जहां राधे वहां जाएंगे बिहारी” पर बेहतरीन नृत्य पेश किया। प्रतिभागियों को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और मेडल से सम्मानित किया गया। पल्लवी प्रजापति ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह और पौध भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कथक नृत्यांगना और गुरु डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखंड महापरिषद के महासचिव भरत सिंह बिष्ट, अंतरराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना लवीना जैन, लखनऊ क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज की पूर्व प्राचार्य और कलाकार डॉ. प्रणोति सिंह, एल्डेको सिटी रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एसके वर्मा, ग्राम्य विकास के अपर निदेशक डॉ. डीसी उपाध्याय, इंजीनियर हिमांशु कौशिक शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन शेफाली मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।