फैजुल्लागंज में फैला बुखार, सात से अधिक बीमार
Lucknow News - फैजुल्लागंज के केशव नगर और नंदपुरम में बुखार फैलने लगा है। गंदगी और मच्छरों की संख्या बढ़ने से लोग बीमार हो रहे हैं। मलेरिया की टीम ने एंटीलार्वा का छिड़काव किया, लेकिन क्षेत्रीय लोग फॉगिंग की कमी से...

फैजुल्लागंज के केशव नगर और नंदपुरम इलाके में बुखार फैलने लगा है। इलाके के कई मरीज बुखार से पीड़ित हैं। आरोप है कि पूरे इलाके में बहुत गंदगी फैली है। इसकी वजह से मच्छर अधिक संख्या में पनप आए हैं। मच्छर के काटने से लोग बीमार पड़ रहे हैं। शिकायत मिलने पर मलेरिया की टीम ने मंगलवार को प्रभावित इलाके में पहुंचकर एंटीलार्वा का छिड़काव किया है। फैजुल्लागंज के केशव नगर की विजय प्रसाद (36), स्मिता (19), निहारिका (12) व अनन्या (नौ) और नंदपुरम के सुधीर (35), बब्लू (28) और सूरज (15) बुखार से पीड़ित हैं। इसके अलावा श्याम विहार कॉलोनी में भी कई लोगों को बुखार की समस्या है। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि इलाके में फॉगिंग तक नहीं कराई गई है। इलाके में भीषण गंदगी की वजह से बड़ी संख्या में मच्छर हो गए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी ने बताया कि फैजुल्लागंज द्वितीय वार्ड में केशव नगर, नंदपुरम कॉलोनी में काफी मात्रा में ठोस अपशिष्ट जमा होने की वजह से नाला चोक है। साथ ही पूरे इलाके में भीषण बदबू फैली हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।