Lucknow Metro s East-West Corridor Soil Testing Begins for 11 165 km Route गौतमबुद्ध मार्ग पर मेट्रो निर्माण के लिए स्वाइल टेस्टिंग का काम शुरू, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow Metro s East-West Corridor Soil Testing Begins for 11 165 km Route

गौतमबुद्ध मार्ग पर मेट्रो निर्माण के लिए स्वाइल टेस्टिंग का काम शुरू

Lucknow News - लखनऊ मेट्रो का चारबाग से बंसतकुंज रूट अब रफ्तार पकड़ चुका है। इसमें 12 स्टेशन होंगे, जिनमें से सात अंडरग्राउंड और पांच एलिवेटेड होंगे। मिट्टी की जांच, एरियल सर्वे और यूटिलिटी सर्वे किया जा रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 4 April 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
गौतमबुद्ध मार्ग पर मेट्रो निर्माण के लिए स्वाइल टेस्टिंग का काम शुरू

लखनऊ मेट्रो के चारबाग से बंसतकुंज रूट ने रफ्तार पकड़ ली है। सरफराजगंज, मेडिकल कॉलेज और कोनेश्वर चौराहे के बाद गौतमबुद्ध मार्ग (लाटूश रोड) पर भी स्वाइल टेस्टिंग (मिट्टी की जांच) शुरू हो गई है। ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के प्रस्तावित रूट में अमीनाबाद, केजीएमयू, चौक समेत 12 स्टेशन होंगे। इसकी लंबाई 11.165 किलोमीटर होगी। मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक स्वाइल टेस्टिंग के अलावा टोपोग्राफी (एरियल सर्वे) और यूटिलिटी सर्वे भी कराया जा रहा है। मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक जल्द केंद्र सरकार की मंजूरी मिल सकती है, जिसके बाद निर्माण कार्य तेज गति से शुरू करवाया जाएगा। कॉरिडोर मौजूदा नार्थ-साउथ कॉरिडोर के चारबाग मेट्रो स्टेशन से जुड़ेगा। चारबाग मेट्रो स्टेशन इंटरचेंज स्टेशन के तौर पर काम करेगा। ------------------

सात अंडरग्राउंड व पांच एलिवेटेड स्टेशन बनेंगे

ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर में चारबाग, गौतमबुद्ध मार्ग, अमीनाबाद, पांडेयगंज, सिटी स्टेशन, मेडिकल कॉलेज और चौक अंडरग्राउंड रहेगा। वहीं ठाकुरगंज, बालागंज, सरफराजगंज, मूसाबाग और बसंतकुंज एलिवेटेड होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।