खराब होने के 48 घंटों में स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करने का निर्देश
Lucknow News - नगर निगम के कार्यों की समीक्षा, अभी साफ नहीं हुए 335 नाले लखनऊ प्रमुख

नगर निगम के कार्यों की समीक्षा, अभी साफ नहीं हुए 335 नाले लखनऊ प्रमुख संवाददाता कहीं भी स्ट्रीट लाइट खराब होती है तो उसको 48 घंटों में दुरुस्त करना होगा। नगर निगम की समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने यह निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उपकरण और श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर नाला सफाई कार्य में तेजी लाने को कहा है। मौजूदा समय 335 बड़े नाले अभी तक साफ नहीं हुए हैं। आयुक्त कार्यालय सभागार में हुई बैठक में कमिश्नर रोशन जैकब ने बड़ी संख्या में स्ट्रीट लाइटें खराब होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्होंने रात के समय चिनहट, गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार के इलाकों का निरीक्षण किया।
इस दौरान कई स्ट्रीट लाइटें खराब मिली थीं। कई लाइटें चालू थीं लेकिन पेड़ों की शाखाओं से ढंक गई थीं। कमिश्नर ने स्ट्रीट लाइट ठीक करने के लिए समय सीमा तय कर दी। बैठक में नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि अब तक सात में से दो बड़े नाले साफ हो चुके हैं। मध्यम नालों की सफाई कराई जा रही है। कमिश्नर ने सड़क सुधार, जल निकासी, सीवरेज, हरित क्षेत्र विकास, यातायात सुधार, और अन्य बुनियादी ढांचे से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बस स्टैंड पर नए टॉयलेट बनाने का निर्देश कमिश्नर ने चौराहों और बस स्टैंड का सर्वे करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि जहां आवश्यकता हो वहां पर नए टॉयलेट का निर्माण कराएं। साथ ही शहर के सामुदायिक शौचालयों की नियमित सफाई कराने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।