Passengers Angry Over Delayed Luggage at Lucknow Airport लखनऊ देर से आई उड़ान, दिल्ली में छूटा सामान तो हुआ हंगामा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPassengers Angry Over Delayed Luggage at Lucknow Airport

लखनऊ देर से आई उड़ान, दिल्ली में छूटा सामान तो हुआ हंगामा

Lucknow News - लखनऊ एयरपोर्ट पर मंगलवार-बुधवार की रात दिल्ली से आई फ्लाइट में यात्रियों का लगेज दिल्ली में छूट गया। यात्री एयरलाइंस के काउंटर पर हंगामा करने लगे, जबकि एयरलाइन ने तकनीकी खामी को जिम्मेदार ठहराया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 16 April 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ देर से आई उड़ान, दिल्ली में छूटा सामान तो हुआ हंगामा

लखनऊ एयरपोर्ट पर मंगलवार-बुधवार की देर रात दिल्ली से एक फ्लाइट लेट पहुंची। परेशान यात्री जब लगेज लेने कन्वेयर बेल्ट के पास पहुंचे तो पता चला कि वह दिल्ली में छूट गया है। गुस्साए यात्रियों ने एयरपोर्ट स्थित एयरलाइंस के काउंटर पर खूब हंगामा किया। वहीं, इंडिगो की कर्मचारी ने उनसे कहा कि लगेज छूटने के लिए एयरलाइंस जिम्मेदार नहीं है। ऐसा दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी खामी की वजह से हुआ। लखनऊ के एक यात्री अनूप मिश्रा ने बताया कि उन्होंने भोपाल से दिल्ली होते हुए लखनऊ की कनेक्टिंग फ्लाइट का टिकट बुक कराया था। फ्लाइट पहले भोपाल से ही लेट उड़ी। इसके बाद दिल्ली में भी अव्यवस्था झेलनी पड़ी। लखनऊ के लिए दिल्ली से उनको फ्लाइट संख्या 6ई 2703 से आना था। इसकी बोर्डिंग ही देर से शुरू हुई। इस फ्लाइट को लखनऊ 10:40 बजे पहुंचना था लेकिन यह रात 12:30 बजे पहुंची। इसके बाद लगेज नहीं मिला। नतीजतन यात्रियों की झुंझलाहट बढ़ गई। इतनी देर होने पर भी यात्रियों को कोई नाश्ता या चाय-कॉफी नहीं दी गई। बाद में एयरलाइंस ने एक कैब से उनको घर भेजा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।