सिविल के ईएमओ की पीजीआई में मौत
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। एनएचएम के तहत सिविल अस्पताल में तैनात ईएमओ डॉ. अमित की पीजीआई

लखनऊ, संवाददाता। एनएचएम के तहत सिविल अस्पताल में तैनात ईएमओ डॉ. अमित की पीजीआई में इलाज दौरान मौत हो गई। उन्हें घर पर सीने में दर्द उठने, अधिक पसीना आने पर परिवारीजनों ने पहले सिविल की कार्डियक यूनिट में भर्ती कराया था। वहां पर ईसीजी समेत कई अन्य जांच हुई। जांच में दिल का दौरा पड़ने की पुष्टि होने पर उन्हें एंबुलेंस से पीजीआई भेजकर भर्ती कराया गया था। शनिवार सुबह डॉ. अमित की एंजियोप्लास्टी पीजीआई में की गई थी। उसके बाद हालत सुधरने की बजाए बिगड़ती चली गई। देर शाम इलाज दौरान उनकी मौत हो गई। इसे लेकर सोमवार को सिविल अस्पताल में शोक सभा हुई। डॉक्टर, स्टॉफ ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति लिए प्रार्थना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।