Maha Kumbh 2025 concludes with Mahashivratri more than 66 crore devotees take holy dip in 45 days महाकुंभ 2025 का भव्य समापन, 45 दिनों में 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, आखिरी दिन विमानों का एयर शो, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Maha Kumbh 2025 concludes with Mahashivratri more than 66 crore devotees take holy dip in 45 days

महाकुंभ 2025 का भव्य समापन, 45 दिनों में 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, आखिरी दिन विमानों का एयर शो

सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ का समापन बुधवार को महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व के साथ संपन्न हुआ। यूपी सरकार के अनुसार, 45 दिनों तक चले इस महापर्व में कुल 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, महाकुंभ नगरWed, 26 Feb 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ 2025 का भव्य समापन, 45 दिनों में 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, आखिरी दिन विमानों का एयर शो

दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ 2025 का समापन बुधवार को महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व के साथ संपन्न हुआ। यूपी सरकार के अनुसार, 45 दिनों तक चले इस महापर्व में कुल 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान किया, जो एक ऐतिहासिक संख्या है। अंतिम दिन बुधवार रात 8 बजे तक करीब 1.53 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई।

महाकुंभ के अंतिम दिन का नजारा बेहद अद्भुत रहा। भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने संगम के ऊपर विशेष एयर शो प्रस्तुत कर समापन समारोह को और भव्य बना दिया। आकाश में विमानों की गर्जना और कलाबाजियों ने श्रद्धालुओं को रोमांचित कर दिया। इसके अलावा श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा भी की गई। 13 जनवरी (पौष पूर्णिमा स्नान) से शुरू हुआ यह पर्व 45 दिनों तक चला।

मेला शुरू होने से पहले अधिकारियों उम्मीद यह थी कि इस बार महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालु भाग लेंगे। लेकिन ये आंकड़ा धराशायी हो गया और रिकॉर्ड 66 करोड़ से अधिक लोग महाकुंभ पहुंचे। कई देशों के नागरिक भी धार्मिक मेले में शामिल हुए। उनमें से कई ने पवित्र जल में स्नान किया और सनातन धर्म की दीक्षा भी ली।

महाकुंभ में सुरक्षा और प्रशासन की ऐतिहासिक सफलता

महाकुंभ के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया। उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया, "45 दिनों तक चले महाकुंभ में 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया और यह बिना किसी बड़ी घटना के सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।" उन्होंने पुलिस बल की भूमिका की सराहना करते हुए कहा, "हमारे पुलिसकर्मियों ने बिना हथियारों के अनुशासन और सेवा भाव से सभी का दिल जीता। 30 हजार से अधिक बिछड़े हुए श्रद्धालुओं को भी उनके परिवार से मिलाया गया।"

ये भी पढ़ें:बिना किसी बड़ी घटना के संपन्न हुआ महाकुंभ, अंतिम स्नान पर्व पर बोले यूपी डीजीपी
ये भी पढ़ें:PHOTO: महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में आस्था का महासंगम, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
ये भी पढ़ें:महाकुंभ की आलोचना और रात के अंधेरे में डुबकी भी, योगी के मंत्री ने कसा तंज

श्रद्धालुओं पर 120 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा

महाकुंभ के दौरान प्रशासन ने 120 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया। विशेष स्नान पर्वों मकर संक्रांति (14 जनवरी), मौनी अमावस्या (29 जनवरी) और बसंत पंचमी (3 फरवरी) सहित छह प्रमुख स्नान अवसरों पर यह भव्य आयोजन हुआ।

मुख्यमंत्री योगी करेंगे औपचारिक समापन की घोषणा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे महाकुंभ की गतिविधियों पर गोरखपुर के कंट्रोल रूम से निगरानी रखी। मुख्यमंत्री गुरुवार को महाकुंभ क्षेत्र में एक विशेष समारोह में आधिकारिक रूप से समापन की घोषणा करेंगे। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। महाकुंभ नगर के जिला मजिस्ट्रेट विजय किरण आनंद ने कहा कि महाशिवरात्रि का छठा और अंतिम स्नान बुधवार को सुचारू रूप से संपन्न हुआ और महाकुंभ का समापन हुआ। हालांकि, चूंकि गुरुवार को सुबह 8 बजे के बाद तक मुहुर्त जारी रहेगा, इसलिए तीर्थयात्रियों के लाभ के लिए सभी तैनातियां यथावत रहेंगी।