MahaKumbh Many irregularities took placeHigh Court reserved its decision on PIL demanding CBI investigation महाकुंभ में हुई कई गड़बड़ी, सीबीआई जांच की मांग वाली PIL पर हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़MahaKumbh Many irregularities took placeHigh Court reserved its decision on PIL demanding CBI investigation

महाकुंभ में हुई कई गड़बड़ी, सीबीआई जांच की मांग वाली PIL पर हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित

महाकुंभ में राज्य और केंद्र की तरफ से पानी की तरह पैसा बहाने के बाद भी मेला प्रशासन की तरफ से कई गड़बड़ी करने का आरोप लगाया गया है। इन गड़बड़ियों की सीबीआई जांच की मांग करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल हुई है। हाईकोर्ट ने पीआईएल पर फैसला सुरक्षित कर लिया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराज, विधि संवाददाताTue, 11 March 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में हुई कई गड़बड़ी, सीबीआई जांच की मांग वाली PIL पर हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने महाकुंभ में गड़बड़ी की सीबीआई जांच को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर निर्णय सुरक्षित कर लिया है। यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली एवं न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेंद्र की खंडपीठ ने मंगलवार को केशर सिंह, योगेंद्र कुमार पांडेय व कमलेश सिंह की जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद दिया। जनहित याचिका में महाकुंभ की सभी गड़बड़ियों की सीबीआई जांच और आवश्यक कार्यवाही के लिए सम्पूर्ण रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को प्रस्तुत करने का निर्देश देने की मांग की गई है।

एडवोकेट विजय चंद श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी बहस में कहा कि 144 वर्षों के बाद महाकुंभ व अमृत वर्षा की भविष्यवाणी पर 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु देश-विदेश से आए और केंद्र व राज्य सरकार ने इस आयोजन के लिए करोड़ों रुपये के साथ अभूतपूर्व व्यवस्थाएं कीं, लेकिन मेला प्रशासन की लापरवाही के कारण कई गड़बड़ी हुईं। प्रशासनिक लापरवाही के कारण गंगा जल की शुद्धता पर उंगली उठाई गई। इस सम्बन्ध में उन्होंने एनजीटी के विगत आदेश की प्रति व बीओडी सीओडी की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ के 45 दिनों में 30 करोड़ कमाने वाला नाविक कौन? योगी ने सुनाई थी स्टोरी

बहस में यह भी कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण ही 30 पांटून पुल में केवल कुछ ही खुले थे, जिससे स्नानार्थियों को 30-40 किमी पैदल चलना पड़ा। सरकार ने स्नानार्थियों के लिए शटल बस की व्यवस्था की थी, लेकिन मेला प्रशासन की लापरवाही के कारण वह नकारात्मक थी। इसी उदासीनता के कारण शहर के होटलों व नाव में अत्यधिक किराया वसूला गया।

ये भी पढ़ें:चेंजिंग रूम का गेट भीड़ पर गिरा और... DIG ने बताया क्यों मची महाकुंभ में भगदड़

स्नानार्थियों के रास्ते में पानी, खाना, सोने व बाथरूम की समुचित व्यवस्था नहीं थी, जबकि करोड़ों रुपये उप्र सरकार ने स्वीकृत किए थे। एडवोकेट श्रीवास्तव ने कहा कि मौनी अमावस्या की भगदड़ भी सिर्फ प्राशसनिक लापरवाही के कारण हुई। ड्रोन सिस्टम काम नहीं कर रहा था। भगदड़ की घटनाओं की रिपोर्ट व उससे प्रभावित लोगों की जानकारी अब तक सरकार को नहीं दी गई। प्रशासनिक अधिकारियों का कोई तालमेल नहीं था और न ही उन्हें किसी बात की जानकारी थी। उक्त कथन के लिए विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों की प्रतियां दाखिल की।