ओटीएस योजना में पंजीकरण कराकर किश्त जमा करना भूल गए 8818 लोग
Maharajganj News - महराजगंज में एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) में पंजीकरण कराने वाले 9,000 उपभोक्ताओं ने समय पर किश्त नहीं जमा की, जिससे उन्हें सरचार्ज छूट का लाभ नहीं मिलेगा। जिले में चार लाख 67 हजार बिजली उपभोक्ता हैं,...

महराजगंज, निज संवाददाता। एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) में पंजीकरण कराकर समय पर किश्त जमा नही करना नौ हजार उपभोक्ताओं पर भारी पड़ गया है। अब इन उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना के तहत मिलने वाला सरचार्ज छूट का लाभ नहीं मिलेगा। इन्हें सरचार्ज के साथ बिल जमा करना पड़ेगा।
जिले में चार लाख 67 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें सवा तीन लाख उपभोक्ताओं पर 20 हजार से लेकर एक-एक लाख तक बकाया चल रहा है। शासन ने इन उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 16 दिसंबर 2024 को एकमुश्त समाधान योजना लागू की। योजना के तहत बिजली बिल के साथ आने वाला सरचार्ज माफ है।
इतना ही नहीं उपभोक्ता किश्तों में भुगतान की सुविधा है। 27 फरवरी तक 74035 उपभोक्ताओं ने बकाया का 30 फीसदी जमा कर योजना में पंजीकरण कराया है। लेकिन इनमें से 8818 उपभोक्ताओं ने योजना में पंजीकरण कराने के बाद किश्त जमा नही किया। इन उपभोक्ताओं को 27 फरवरी तक बकाया किश्त जमा करने की समय निर्धारित किया गया था। लेकिन इन उपभोक्ताओं ने किश्त जमा नही किया। ऐसे में ये उपभोक्ता सरचार्ज छूट का लाभ लेने से वंचित हो गए हैं। इन उपभोक्ताओं को अब बिजली बिल के साथ सरचार्ज भी जमा करना पड़ेगा।
योजना के अंतिम दिन 9277 उपभोक्ताओं को करनी थी किश्त जमा:
ओटीएस योजना 28 फरवरी तक प्रभावी थी। योजना में पहले पंजीकरण करा चुके 9277 उपभोक्ताओं को अंतिम दिन शुक्रवार को किश्त जमा करने का समय दिया गया था। इसमें अधिकांश बकाएदारों ने किश्त जमा नही किया। जिन उपभोक्ताओं ने किश्त जमा नहीं किया है, उनकों भी अब सरचार्ज के साथ बिल जमा करना पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।