सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर हुआ सीमांकन
Maharajganj News - ठूठीबारी के ग्राम गड़ौरा में सरकारी खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत मिली। हल्का लेखपाल कुलदीप शर्मा ने मौके पर पहुंचकर सीमांकन किया और कब्जा हटाने का आदेश दिया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, आयुक्त...

ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल ब्लॉक के ग्राम गड़ौरा के टोला गड़ौरी में सरकारी खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत के मामले में मंगलवार को हल्का लेखपाल कुलदीप शर्मा ने मौके पर पहुंच सीमांकन किया। निर्माण को खाली कराने का आदेश दिया। लोगों ने जमीन में एक विद्यालय संबंधी निर्माण का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री, आयुक्त व डीएम को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की थी।
ग्रामीण शिव कुमार रौनियार, शंभू शर्मा, रविन्द्र कुमार, वीरेंद्र गुप्त, रामनरेश, भगवान लाल, चौथी, विजय कुमार व चौथी प्रसाद ने आरोप लगाया है कि इस सरकारी जमीन में अतिक्रमण किया जा रहा है। भूमि सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज होने के बावजूद मनमानी की जा रही है। इससे लोगों का रास्ता बंद हो जा रहा है। इस बाबत हल्का लेखपाल कुलदीप शर्मा ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन को सरकारी भूमि तत्काल खाली करने के लिए कहा गया है। अन्यथा विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।