आठ लेखपालों का वेतन रोका, मांगा स्पष्टीकरण
Maharajganj News - महराजगंज में एसडीएम रमेश कुमार की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में राजस्व कार्यों में लापरवाही पर आठ लेखपालों का मई माह का वेतन रोकने का निर्णय लिया गया। एसडीएम ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा और बताया...

महराजगंज, निज संवाददाता। सदर तहसील सभागार में मंगलवार को एसडीएम रमेश कुमार की अध्यक्षता में राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें राजस्व कार्यों में लापरवाही मिलने पर आठ लेखपालों का मई माह का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। बैठक में एसडीएम रमेश कुमार ने सीएम डैशबोर्ड, डिजिटल क्रॉस सर्वे, सीमा स्तंभों की पुनः स्थापना, अंश निर्धारण एवं अंश सुधार, रियल टाइम खतौनी, फार्मर रजिस्ट्री, ई-खसरा, कृषक दुर्घटना, आपदा सहायता, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष तथा आईजीआरएस मामलों की समीक्षा की गई। राजस्व कार्यों में लापरवाही बरतने पर एसडीएम ने लेखपाल जनकराज, अंबरीश पाण्डेय, महिमा, शीला चौधरी, प्रशांत मणि, दीपक सिंह, अंजनी कुमार गुप्ता और रुद्र प्रताप का मई माह का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है।
साथ ही सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। एसडीएम ने स्पष्ट कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करना सभी की जिम्मेदारी है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विशेष रूप से आपदा, कृषक दुर्घटना व आर्थिक सहायता से जुड़े प्रकरणों की रिपोर्ट नियत समय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इस दौरान नायब तहसीलदार देश दीपक तिवारी, विवेक श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक व लेखपाल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।