Villagers Demand Transparency and Fair Distribution in Land Consolidation Process in Maharajganj चकबंदी में पारदर्शिता की मांग को लेकर वनटांगियों ने सौंपा ज्ञापन, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsVillagers Demand Transparency and Fair Distribution in Land Consolidation Process in Maharajganj

चकबंदी में पारदर्शिता की मांग को लेकर वनटांगियों ने सौंपा ज्ञापन

Maharajganj News - महराजगंज में 18 वनटांगिया ग्रामों के ग्रामीणों ने चकबंदी प्रक्रिया में पारदर्शिता और न्यायसंगत वितरण की मांग की। जयराम प्रसाद की अध्यक्षता में ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें खेतों के बंटवारे में सुधार और...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 27 May 2025 03:43 AM
share Share
Follow Us on
चकबंदी में पारदर्शिता की मांग को लेकर वनटांगियों ने सौंपा ज्ञापन

महराजगंज, निज संवाददाता। जिले के 18 वनटांगिया ग्रामों के ग्रामीणों ने सोमवार को डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए चकबंदी प्रक्रिया में पारदर्शिता व न्यायसंगत वितरण की मांग किया। वनटांगिया विकास समिति के अध्यक्ष जयराम प्रसाद के नेतृत्व में तीन सूत्रीय मांगों का लेकर ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। वनटांगिया ने प्रशासनिक उपेक्षा व विकास योजनाओं से वंचित होने की नाराजगी जताई। वनटांगिया के ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में चकबंदी अधिकारी खेतों का सर्वे कर रहे हैं, लेकिन खेतों की मालियत का आंकलन नहीं किया जा रहा है। इससे खेतों का बंटवारा बिखराव की स्थिति में बना रहेगा, जो ग्रामीणों के लिए असुविधाजनक है।

उन्होंने मांग की कि खेतों को दो स्थानों पर समेटकर आवंटित किया जाए। जिससे जंगली जानवरों से फसल की सुरक्षा संभव हो सके। जयराम प्रसाद ने बताया की खेतों का वितरण वन विभाग के पुराने बटवारे के अनुसार फैला हुआ है। जिससे खेतों की देखरेख व सुरक्षा करना मुश्किल हो जाता है। साथ ही लेखपाल द्वारा की जा रही जमीन की माप-जोख को गलत बताते हुए उसमें सुधार की मांग की गई। ग्रामीणों ने यह भी शिकायत की कि उनके गांवों को प्रशासनिक रूप से बगल के गांवों में जोड़ दिया गया है। लेकिन जनसंख्या को शामिल न किए जाने से विकास योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा उन्होंने सामुदायिक अधिकारों का पट्टा दिए जाने की भी मांग किया। जो उनके सामाजिक व आजीविका संबंधी अधिकारों के लिए आवश्यक है। इस मौके पर नूर मुहम्मद, राजकुमार, राममिलन, क्यामुद्दीन, राजाराम, शिवचरन, पुनवासी, सूर्यमन, रामगुलाब, सुभाष चंद निषाद आदि वनटांगिया ग्रामीण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।