ग्राम बाटी के प्रधान पद का निर्वाचन हुआ निरस्त
Mathura News - वर्ष 2021 के पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत बाटी के प्रधान संजय का निर्वाचन उप जिलाधिकारी न्यायालय ने निरस्त कर दिया है। प्रेमचंद ने याचिका दायर कर संजय की जाति को गलत बताते हुए चुनाव को असंवैधानिक...

वर्ष 2021 के पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत बाटी के अनुसूचित वर्ग के लिए सुरक्षित प्रधान पर संजय पुत्र दर्याव सिंह उर्फ दर्रो का निर्वाचन उप जिलाधिकारी न्यायालय ने निरस्त कर दिया है। इस मामले में ग्राम प्रधान बाटी के चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे प्रेमचंद ने उप जिलाधिकारी न्यायालय में 28 मई 2021 को याचिका दायर की थी। याचिका में संजय को बघेल जाति का मानते हुए उनके प्रधान पद पर निर्वाचन को असंवैधानिक कहा गया था। याचिका में कहा गया था कि ग्राम प्रधान बाटी का पद अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित था। इस उसने भी अनुसूचित जाति का होने के नाते अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया था। इसी प्रधान पद के लिए संजय पुत्र दर्याव सिंह उर्फ दर्रो ने भी अपना नामंकन पत्र प्रस्तुत किया। गांव बाटी निवासी संजय जाति से बघेल है, जो उप्र के अन्य पिछड़े वर्ग की सूची क्रमांक-19 तथा केन्द्रीय सूची क्रमांक-14 पर दर्ज जाति-गडेरिया, पाल, बघेल का सदस्य है। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि संजय ने अपनी वास्तविक जाति गडेरिया एवं वास्तविक तहसील सदर, जिला मथुरा से अलग तहसील एवं जिला से जारी असंवैधानिक धनगर जाति प्रमाण पत्र संलग्न कर तथ्यों को छिपाकर नामांकन प्रस्तुत किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।