Massive Crowd Flocks to Radha Rani Parikrama Despite Scorching Heat राधारानी तीन वन परिक्रमा में उमड़े श्रद्धालु, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsMassive Crowd Flocks to Radha Rani Parikrama Despite Scorching Heat

राधारानी तीन वन परिक्रमा में उमड़े श्रद्धालु

Mathura News - शनिवार सुबह मांट में राधा रानी की तीन वन परिक्रमा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। चिलचिलाती धूप भी श्रद्धालुओं के उत्साह को रोक नहीं सकी। परिक्रमा का स्वागत पुष्पवर्षा के साथ किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 13 April 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
राधारानी तीन वन परिक्रमा में उमड़े श्रद्धालु

मांट। तहसील मुख्यालय से शनिवार की सुबह शुरू हुई राधा रानी तीन वन परिक्रमा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। चिलचिलाती धूप भी श्रद्धालुओं के कदम नहीं रोक सकी। 17वीं परिक्रमा में परिक्रमार्थियों में भारी जोश दिखा और मांट व उसके आसपास के गांवों के श्रद्धालु सुबह 6 बजे से ही तहसील गेट पर एकत्रित होना शुरू हो गये। परिक्रमा का इंटर कॉलेज के गेट पर पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। इसके बाद राधा रानी मानसरोवर में धर्म परायण लोगों द्वारा परिक्रमा को बाल भोग कराया गया, यहां मान सरोवर के जल से आचमन के बाद राधा रानी के दर्शन कर यात्रा महालक्ष्मी मंदिर बेलवन को रवाना हुई, यहां दोपहर का भोजन ग्रहण करने के बाद जैसे ही परिक्रमा डांगोली पहुंची यहां धर्म परायण लोगों ने उन्हें निम्बू की शिकंजी पिलाई।

इसके बाद बेरु बाबा दाऊजी देवी नृसिंह भगवान व खाटू श्याम मंदिरों के दर्शन करते हुए परिक्रमा बंसीवट और फिर भांडीरवन पहुंची और शाम को तहसील में गेट पर समापन हुआ। परिक्रमा का नेतृत्व कर रहे बंसीवट के संत वृन्दावन दास महाराज ने क्षेत्र के लोगों से और अधिक संख्या में परिक्रमा से जुड़ने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।