अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार सराफ की मौत
Mathura News - बलदेव के गांव अरतौनी में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से सराफ हरिओम की मौत हो गई। परिवार में शोक की लहर है। घटना के बाद कुछ लोगों ने लूट की अफवाह फैलायी, लेकिन पुलिस ने बताया कि हरिओम की मौत सड़क दुर्घटना...

बलदेव। थाना बलदेव के अंतर्गत गांव अरतौनी के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बुधवार दोपहर गांव निवासी सराफ की मौत हो गयी। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भिजवाया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बुधवार को गांव झरौठा, बलदेव निवासी हरिओम (36) स्कूटी लेकर मथुरा से वापस अपने घर झरौठा लौट रहे थे। बलदेव-सादाबाद रोड पर गांव अरतौनी के समीप दोपहर करीब 12 बजे अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए स्कूटी में टक्कर मार दी। इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे लोग व पुलिस ने उपचार को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक बलदेव शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से हरिओम की मौत हो गयी।
सराफ से लूट कर हत्या की अफवाह
लोगों का आरोप है कि उनकी टक्कर मार हत्या कर जेवर, नकदी आदि से भरा बैग बदमाश लूट ले गये। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक बलदेव शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उनके समक्ष लूट की बात आयी थी, लेकिन उनका जो बैग था, उसे हादसे के समय गांव के ही लोग ले गये थे और उसे परिजनों को दे दिया गया। उनकी हादसे में मौत हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।