ट्रेनों में चोरी करने वाला गिरफ्तार
Mathura News - मथुरा में ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले नंद किशोर को जीआरपी की विशेष चेकिंग टीम ने गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी किया गया एक लेपटॉप और अन्य सामान बरामद हुए। यह लैपटॉप 27 अप्रैल 2025...

मथुरा। ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले को जीआरपी की विशेष चेकिंग टीम ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से यात्री का चोरी किया लेपटॉप व अन्य सामान बरामद हुआ है। ट्रेनों में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए एसपी रेलवे अभिषेक वर्मा ने विशेष चेकिंग टीम का गठन किया है। मंगलवार को टीम थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह के नेतृत्व में गेट संख्या तीन पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच टीम ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ कर उसकी तलाशी ली। उसके कब्जे से एक लेपटाप मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम नन्द किशोर उर्फ नंदू पुत्र सोरन सिंह निवासी ग्राम नगला भंडारी थाना ढोलना जिला कासगंज बताया।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नन्द किशोर के कब्जे से चोरी का एक लैपटॉप, एक जोड़ी ईयर बट्स, लैपटॉप चार्जर बरामद हुआ है। बरामद लेपटाप 27 अप्रैल 2025 को डा. अम्बेडकर नगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस से नई दिल्ली से उज्जैन तक की या़त्रा कर रहे यात्री का चोरी हुआ था। जिसका मुकदमा थाने पर दर्ज है। उन्होंने बताया कि विधिक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।