दो पासपोर्ट जारी कराने में आरोपी पर मुकदमा
Mau News - घोसी में कोतवाली के उपनिरीक्षक ने लखनऊ पासपोर्ट कार्यालय के निर्देश पर आरोपी जगदीश के खिलाफ केस दर्ज किया है। जगदीश ने राशन कार्ड और आधार कार्ड पर अलग-अलग जन्मतिथियों का उपयोग कर दो पासपोर्ट जारी कराए...

घोसी। कोतवाली के उपनिरीक्षक दिनेश कुमार यादव ने पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ के निर्देश पर स्थानीय कोतवाली में दो पासपोर्ट जारी कराने के मामले में आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। सुल्तानपुर क्षेत्र के मानिकपुर असना ग्राम पंचायत के रसूलपुर तालुका कासिम निवासी जगदीश के विरुध्द जन्मतिथि में फेरबदल कर दो पासपोर्ट जारी कराने का आरोप है। जगदीश ने राशन कार्ड के आधार पर अपनी वास्तविक जन्मतिथि अंकित कराते हुए पहला पासपोर्ट जारी कराया था। बाद में उसने आधार कार्ड में दर्ज दूसरी जन्मतिथि के आधार पर दूसरा पासपोर्ट जारी करा लिया। जांच के दौरान रीजनल पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ में एक ही व्यक्ति भिन्न भिन्न जन्मतिथि के आधार पर जारी दो पासपोर्ट मिलने पर रीजनल पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ ने कोतवाली पुलिस को पत्र भेजकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। उपनिरीक्षक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर युवक की तलाश शुरु कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।