Meerut SSP Big action 5 policemen including SHO and chauki in-charge line hajir एसएसपी का बड़ा ऐक्शन, थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज समेत 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsMeerut SSP Big action 5 policemen including SHO and chauki in-charge line hajir

एसएसपी का बड़ा ऐक्शन, थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज समेत 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

यूपी के मेरठ में महिलाओं से मारपीट के आरोप मामले में रविवार देर रात एसएसपी ने इंचौली थानाध्यक्ष नितिन पांडेय, लावड़ चौकी इंचार्ज इंद्रेश विक्रम सिंह, दारोगा सुमित गुप्ता, पवन सैनी, सिपाही वसीम को लाइन हाजिर कर दिया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 05:45 AM
share Share
Follow Us on
एसएसपी का बड़ा ऐक्शन, थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज समेत 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

यूपी के मेरठ जिले में लावड़ में पुलिस द्वारा महिलाओं से मारपीट के आरोप मामले में रविवार देर रात एसएसपी ने इंचौली एसओ नितिन पांडेय, लावड़ चौकी इंचार्ज इंद्रेश विक्रम सिंह, दारोगा सुमित गुप्ता, पवन सैनी, सिपाही वसीम को लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि एसपी क्राइम की जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। उधर, पूरा मामला एससी-एसटी और महिला आयोग तक पहुंच गया है।

लावड़ कस्बे के खारीकुआं निवासी सुशील और उसके भाई अनिल के बीच कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। सूचना पर पुलिस पहुंची थी। दो दरोगा भी पहुंचे थे। आरोप है पुलिस ने दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर थाने ले जाने का प्रयास किया और विरेाध पर परिवार की महिलाओं पर लाठियां बरसा दीं। कुछ लोगों ने छत से वीडियो बनाकर वायरल कर दी थी। पुलिस ने अनिल और सुशील पक्ष को ही आरोपी बनाते हुए बलवे समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। दोनों भाइयों और उनकी मां को जेल भेज दिया था।

ये भी पढ़ें:दरोगा समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड, एसपी ने दिए विभागीय जांच के आदेश

शुक्रवार को परिवार की महिलाएं एसएसपी कार्यालय पहुंची थीं। महिलाओं ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए वीडियो साक्ष्य एसएसपी को दिए थे। सपा विधायक अतुल प्रधान, जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, जीतू नागपाल, किशन सिंह जाटव, बसपा जिलाध्यक्ष सुभाष प्रधान, शाहजंहा सैफी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव भाटी, जुबैर, आमिर रजा समेत कई लोगों ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर धरना दिया था। इसके बाद एसएसपी ने जांच एसपी क्राइम को दी थी। कार्रवाई न होने पर सपाइयों ने महापंचायत का ऐलान किया था। रविवार को दिन में पूरे मामले की महिला आयोग और एससी-एसटी आयोग में लिखित में शिकायत भेजी गई। देर रात एसपी क्राइम की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने पांच पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की।