बच्चों के अपहरण की कोशिश में एक दबोचा, सरधना से लापता बच्चे से भी जुड़े तार
Meerut News - खतौली के सद्दीक नगर में एक युवक ने दो बच्चों का अपहरण करने की कोशिश की। आरोपी ने बच्चों को टॉफी और 500 रुपये का लालच देकर बुलाया। जब बच्चों ने शोर मचाया, तो एक आरोपी पकड़ा गया जबकि दूसरा भाग गया।...

मेरठ/खतौली। खतौली के सद्दीक नगर में एक युवक ने दो मासूम बच्चों को टॉफी और 500 रुपये का लालच देकर अपहरण करने का प्रयास किया। शोर मचाने पर एक आरोपी को पकड़ लिया, दूसरा फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सरधना से कुछ लोग कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पकड़े गए आरोपी पर चार दिन पूर्व सरधना से बच्चे को लापता करने का आरोप लगाया। सरधना पुलिस आरोपी को साथ ले गई। मोहल्ला सद्दीक नगर निवासी मोनू फेरी लगाता है। शनिवार शाम मोनू के दो बच्चे सात वर्ष का फैजान और दो साल की बेटी अलीना घर के बाहर खेल रहे थे। एक युवक बच्चों के पास पहुंचा। फैजान को टॉफी दिलाने के अलावा 500 रुपये देने का लालच देकर अपहरण करने का प्रयास किया। बच्चों ने शोर मचाया तो मां फराह ने आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को हवालात में बंद किया। वहीं, पकड़े गए आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सरधना से कुछ लोग खतौली कोतवाली पहुंचे। लोगों ने बताया कि 11 साल का रिहान पुत्र इमरान चार दिनों से लापता है। जिस दिन बच्चा लापता हुआ उस दिन आरोपी को घर के आसपास देखा गया था। सरधना पुलिस ने भी आरोपी से पूछताछ की। वहीं सरधना के नवाबगढ़ी से तीन दिन पहले लापता हुए बच्चे का सुराग नहीं लगा है। सोमवार को ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।