Grand Mother s Day Celebration at Gurukul Kids with Queen Bee Theme गुरुकुल किड्स ने क्वीन बी थीम के साथ मनाया उत्सव-फोटो, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsGrand Mother s Day Celebration at Gurukul Kids with Queen Bee Theme

गुरुकुल किड्स ने क्वीन बी थीम के साथ मनाया उत्सव-फोटो

Meerut News - मेरठ में द गुरुकुल किड्स ने मदर्स डे पर क्वीन बी थीम के अंतर्गत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रधानाचार्य सारिका गुप्ता और उनकी टीम ने माताओं की ममता और प्रेरणा को सम्मानित किया। कार्यक्रम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 12 May 2025 05:03 AM
share Share
Follow Us on
गुरुकुल किड्स ने क्वीन बी थीम के साथ मनाया उत्सव-फोटो

मेरठ। बिजली बंबा बाईपास स्थित कॉन वे होटल में रविवार को द गुरुकुल किड्स ने मदर्स डे के अवसर पर क्वीन बी थीम पर आधारित एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य सारिका गुप्ता और गुरुकुल किड्स की समर्पित टीम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं की निस्वार्थ ममता और प्रेरणादायक व्यक्तित्व को सम्मानित करना था। इंटरैक्टिव स्टॉल्स और मजेदार खेल जैसे-इंफ ऑफ लव,रिस्ट वियर,टोकन ऑफ़ लव,स्टिंग ऑफ जॉय,एक शानदार रैंप वॉक जिसमें माताएं और बच्चे साथ में मंच पर चमके। मेहमानों में स्वादिष्ट व्यंजनों का भी भरपूर आनंद लिया। क्वीन बी की थीम ने मातृत्व की भावना को बखूबी दर्शाया गरिमामयी, सशक्त और ममत्व से भरपूर रहा कार्यक्रम के अंत में।

द गुरुकुल किड्स प्रधानाचार्य सारिका गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।