राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता : चार टीमें फाइनल में पहुंचीं
Meerut News - मोदीपुरम में राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप में टीम इवेंट और व्यक्तिगत प्रीलिम मुकाबले खेले गए। चार टीमें फाइनल में पहुंचीं और 42 खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। अदिति यादव व्यक्तिगत...

मोदीपुरम। मोदी एक्वेस्ट्रियन एकेडमी में खेली जा रही राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप में गुरुवार को टीम इवेंट और व्यक्तिगत प्रीलिम मुकाबले खेले गए। टीम इवेंट के मुकाबले में दूसरे राउंड के बाद चार टीमें फाइनल में पहुंचीं। व्यक्तिगत मुकाबलों में 42 खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। फाइनल मुकाबले 15 फरवरी को खेले जाएंगे। 16 को प्रतियोगिता के समापन के साथ ही राष्ट्रीय चैंपियन की घोषणा की जाएगी। गुरुवार को सुबह प्रीलिम टूर के मुकाबले खेले गए। राजस्थान पुलिस एकेडमी के जितेंद्र सिंह ने अपने घोड़े सीनिओर के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे नंबर पर आरवीसी सेंटर और कालेज के अवधेश रहे। तीसरे स्थान पर वृदानंद एक्वेस्ट्रियन एकेडमी के हर्षवर्धन सिंह गुलिया रहे। यंग होर्स चैंपियनशिप में पांच खिलाड़ियों ने क्वालिफाई किया। इनमें हनी कैप गुलाब सिंह के राइडर युवराज सिंह राठौड़ ने अपने घोड़े गिफ्टेड के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे नंबर पर राइडर पुनीत जाखड़ और उनका घोड़ा ओबामा रहे। तीसरा स्थान अभिषेक चोपड़ा ने अपने शिकागो के साथ प्राप्त किया। टीम इवेंट में आरटीएस एंड डिपो सहारनपुर की टीम प्रथम रही। इस टीम में अवधेश, वीर सिंह, टिंकू सिंह, और अजित सिंह शामिल रहे। इन्होंने बिना पेनल्टी के 183.66 सेकेंड का समय लिया। दूसरे नंबर पर 190.73 सेकेंड के समय के साथ सागर एक्वेस्ट्रियन स्पोर्टस एकेडमी की टीम रही। इस टीम में ज्योति, महेश, ध्वनी जैन, और ध्रुवराज सिंह शामिल रहे। तीसरे नंबर पर 199.14 सेकेंड के समय के साथ टार्क एक्वेस्ट्रियन एकेडमी की टीम रही। टीम में विष्णु पांचलिंग, ललिता यादव, अर्नव जैन और शिदित सिंह शामिल रहे। वृदानंद एक्वेस्ट्रियन एकेडमी की टीम 214.12 सेकेंड के साथ चौथे स्थान पर रही। उनकी टीम में दुष्यंत नागर, सतस्या पांडेय, विशाल चौधरी, अरिहंत कोचर शामिल रहे।
-----------
अखिलेश यादव की बेटी अदिति व्यक्तिगत प्रीलिम स्पर्धा से बाहर
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव प्रतियोगिता में दूसरे राउंड के बाद व्यक्तिगत प्रीलिम टूर स्पर्धा से बाहर हो गईं। अदिति अपने मुकाबले में क्वालिफाई नहीं कर सकीं। बाधा दौड़ के दौरान क्लैंप गिरने के चलते वह क्वालीफाई नहीं कर सकीं। वह अपने घोड़े हिप्पी के साथ मैदान में मुकाबला खेलने उतरी थीं। यह घोड़ा उन्होंने एक साल पहले बंगलुरु से खरीदा था। इस घोड़े के साथ वह कई चैंपियनशिप जीत चुकी हैं। अदिति यादव पूर्व में मोदी एक्वेस्ट्रियन एकेडमी के संचालक और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक चोपड़ा से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं। फिलहाल वह दिल्ली में रहकर प्रशिक्षण ले रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।