मेरठ : यूपी कैटेट के लिए आवेदन सात मई तक, 12 जून को परीक्षा
Meerut News - उत्तर प्रदेश में पांच कृषि विश्वविद्यालयों के लिए संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा 12 और 13 जून को आयोजित की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 17 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 7 मई है। कुल...

मेरठ/मोदीपुरम। प्रदेश के पांच कृषि विश्वविद्यालय के लिए उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 12 और 13 जून को किया जाएगा। 17 अप्रैल से आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। सात मई तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। पूरे प्रदेश में परीक्षा के लिए 11 जिलों में लगभग 44 केंद्र बनाए जाएंगे। मेरठ में भी चार केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। कृषि विवि के कुलसचिव डॉ. रामजी सिंह ने बताया कि इस वर्ष यूपीकैटेट 2025 प्रवेश परीक्षा कृषि विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा कराई जा रही है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 मार्च से प्रारंभ की जा चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि सात मई है। इंटरमीडिएट विज्ञान या कृषि में उत्तीर्ण छात्र बीएससी कृषि और उनके समकक्ष पाठ्यक्रम जैसे बागवानी उद्यान, वानिकी, कृषि अभियंत्रण, खाद्य व दुग्ध प्रौद्योगिकी, पशु चिकित्सा विज्ञान, सामुदायिक गृह विज्ञान, मत्स्य विज्ञान व गन्ना प्रौद्योगिकी में प्रवेश ले सकते हैं। कुलसचिव ने बताया प्रवेश परीक्षा में लगभग 20 हजार से अधिक छात्रों के भाग लेने की संभावना है। सभी विवि में कुल 3300 सीटें हैं। पिछली बार 17000 छात्रों ने परीक्षा दी थी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम, सीटों की संख्या, शैक्षणिक अर्हता, शुल्क और अन्य जानकारी यूपीकैटेट-2025 की बेवसाइट https://upcatet.net or https://csauk.ac.in पर उपलब्ध है।
इन विवि के छात्र लेंगे भाग
सरदार वल्लभाई पटेल कृषि एंव प्रौद्योगिक विवि, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर, महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुशीनगर, आचार्य नरेंद्र देव कृषि व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या और बांदा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बांदा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।