Elderly Woman Dies Under Suspicious Circumstances Amid Land Dispute in Chekseri Village मां का शव लेकर थाने पहुंचा बेटा, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsElderly Woman Dies Under Suspicious Circumstances Amid Land Dispute in Chekseri Village

मां का शव लेकर थाने पहुंचा बेटा

Mirzapur News - चेतगंज के चेकसारी गांव में एक वृद्धा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उमाशंकर ने आरोप लगाया कि राकेश कुमार ने उसकी मां को धक्का दिया, जिससे उनकी मौत हुई। दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद था, जिसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 14 May 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on
मां का शव लेकर थाने पहुंचा बेटा

चेतगंज। चील्ह थाना क्षेत्र के चेकसारी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्धा की मौत हो गई। मंगलवार की सुबह चेकसारी गांव निवासी उमाशंकर अपने छत के ऊपर निर्माण कार्य करा रहे थे। विपक्षी राकेश कुमार विवाद करते हुए मकान निर्माण करने से मना कर दिया। उसी दौरान संदिग्घ परिस्थितियों में उमाशंकर की मा 90 वर्षीय झलरा देवी की मौत हो गई। शाम लगभग पांच बजे उमाशंकर अपनी मा झलरा देवी का शव लेकर थाने पहुंचा। आरोप लगाने लगा कि राकेश कुमार के धक्का देने से मेरी माता की मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने राकेश को थाने पर बुलवाया। दोनों पक्षों में जमीन विवाद का मामला सामने आया।

घंटो पंचायत के बाद दोनों पक्षों में सुलह समझौता हो गया। उसके बाद उमाशंकर ने अपनी मा के शव का अंतिम संस्कार किया। थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों का जमीन संबंधी विवाद चल रहा था। जो सुलह समझौता हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।