मंडलीय अस्पताल में उपचार के दौरान पीआरडी जवान की मौत
Mirzapur News - हलिया के 58 वर्षीय पीआरडी जवान प्रेम कुमार मिर्जापुर ड्यूटी पर जाते समय साइकिल से गिर गए। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन बाद में मंडलीय अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव...

हलिया। अपने घर से साइकिल से मिर्जापुर ड्यूटी जाते समय अचानक गिरकर अचेत हुए पीआरडी के जवान की मण्डलीय अस्पताल में उपचार के दौरान बुधवार की रात में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दियाl थाना क्षेत्र के दिघिया गांव निवासी पीआरडी का जवान 58 वर्षीय प्रेम कुमार से साइकिल से रोज की तरह मिर्जापुर के लिए ड्यूटी के लिए निकला। हालिया में साइकिल रखकर बस से मिर्जापुर जाता था, लेकिन बुधवार को घर से करीब आधा किमी दूर जैसे ही भटवारी गांव के टावर के पास पहुंचा, सड़क किनारे गिरा पड़ा। घंटों बाद राहगीरों ने परिजनों को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंचे परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है। मण्डलीय अस्पताल में डॉक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद उसे नहीं बचाया जा सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।