पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर,स्मैक बरामद
Moradabad News - पाकबड़ा थाना पुलिस ने कुन्दरकी क्षेत्र के गांव हाशा नगला निवासी अरविंद कुमार को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। एसआई अशोक तोमर की टीम ने गश्त के दौरान सूचना पर उसे गिरफ्तार किया। उसके पास से 40 ग्राम...

पाकबड़ा थाना पुलिस ने कुन्दरकी थाना क्षेत्र के गांव हाशा नगला निवासी अरविंद कुमार को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएचओ पाकबड़ा विनोद कुमार ने बताया कि सोमवार देर शाम एसआई अशोक तोमर की टीम गश्त पर थी। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक नशे का सामान लेकर हर्बल पार्क के पास खड़ा है। सूचना पर एसआई अशोक तोमर की टीम ने घेराबंदी करके कुन्दरकी के गांव हाशा नगला निवासी आरोपी युवक अरविंद कुमार को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 40 ग्राम स्मैक और 1 हजार 800 रुपये की नकदी बरामद हुई। एसएचओ ने बताया कि आरोपी अरविंद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।