फायरिंग मामले में पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार,जेल भेजा
Moradabad News - पुलिस ने आठ दिन पहले उधारी के पैसे को लेकर हुए विवाद में फायरिंग करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। ग्राम भरतपुर के अनिकेत और हल्दवा रामपुर के मोहित चंद्रपाल के बीच कहासुनी और मारपीट हुई...

आठ दिन पूर्व उधार के रुपए को लेकर मारपीट और फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ग्राम भरतपुर निवासी अनिकेत पुत्र सोमनाथ सिंह एवं जनपद बिजनौर के थाना स्योहारा क्षेत्र के ग्राम हल्दवा रामपुर निवासी मोहित चंद्रपाल आदि में कहा सुनी हो गई थी साथ ही गाली गलौज मारपीट भी हुई थी, समझदार ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझाबुझा कर मामला ठीक कर दिया था लेकिन इसके बावजूद मोहित,चंद्रपाल सिंह आदि अपने दर्जन भर साथियों के साथ ग्राम भरतपुर पहुंचे और उन्होंने गांव में फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की घटना से गांव में हड़कंप मच गया था। थाना पुलिस ने तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था,वहीं पुलिस अधिकारियों ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने शुक्रवार को नामजद अभियुक्त चंद्रपाल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।