सिसौली में धूमधाम से मनाया डीएवी इंटर कालेज का स्थापना दिवस
Muzaffar-nagar News - सिसौली में धूमधाम से मनाया डीएवी इंटर कालेज का स्थापना दिवस

स्थानीय डीएवी इंटर कॉलेज आलमपुर सिसौली का बुधवार को बड़े ही उत्साह व धूमधाम के साथ स्थापना दिवस मनाया गया। कालेज परिसर में आयोजित स्थापना दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने संस्थापकों के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कालेज के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके उपरांत विद्यालय की वार्षिक पत्रिका का भी अनावरण किया गया। इस अवसर पर भाकियू के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानाचार्य यतेंद्र कुमार धीर व उनकी टीम को बधाई दी। समारोह में मुख्य अतिथि नरेश टिकैत ने विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे कालेज के एकमात्र जीवित संस्थापक स्नान सिंह एवं प्रधानाचार्या जीजीआईसी श्रीमती प्रियंका वर्मा सिसौली को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इसके अलावा हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों सहित जिले में हाईस्कूल में आठवां स्थान प्राप्त करने वाले रोहित कुमार को विशिष्ट रूप से सम्मानित किया गया। सभी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में नरेश चंद्र त्यागी, नरेंद्र मालिक, विजेंद्र सिंह, अजीत सिंह, नरेश पाल, राकेश शर्मा , अनिल आर्य आदि मौजूद रहे । अंत में प्रधानाचार्य यतेंद्र कुमार धीर ने सभी अतिथियों का आभार जताया। समारोह का संचालन राम प्रसाद पांडेय ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।