विकास भवन की महिला चपरासी नौकरी के नाम पर पैसे हड़पने का आरोप
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर। विकास भवन की महिला चपरासी नौकरी के नाम पर पैसे हड़पने का आरोप विकास भवन की महिला चपरासी नौकरी के नाम पर पैसे हड़पने का आरोपविकास भवन की मह

विकासभवन में तैनात एक महिला चपरासी पर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया गया है। पीडित ने मामले की शिकायत डीएम से की। डीएम ने मामल में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ककरौल थाना क्षेत्रे गांव तेवडा निवासी रीतू पत्नी मनोज ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि विकास भवन में एक महिला चपरासी के पद पर तैनात है। महिला से उसकी पुरानी जान पहचान थी। कई माह पूर्व महिला चपरासी ने उसे बताया कि विकास भवन में दो क्लर्क व दो चपरासी के पद रिक्त है। 8 लाख रुपए में नौकरी मिल सकती है। आरोप है कि उसकी बात पर विश्वास कर पीडिता 4.20 लाख रुपए चैक व 2.28 लाख नकद दे दिया। नौकरी न लगने पर पीडिता ने पैसे वापस लेने का दबाव बनया तो महिला उसे बार बार आश्वासन देती रही। उसने विकासभवन पहंुचकर महिला से पैसे वापस मांगे तो जल्द लौटाने का आश्वासन दिया। आरोप है कि 26 अप्रैल को महिला चपरासी, उसकी बेटी व दामाद ने घर बुलाकर धमकी दी। पीड़िता ने डीएम उमेश मिश्राको शिकायती पत्र देकर रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।