हनुमंत धाम में विस अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का जायजा लिया
Muzaffar-nagar News - हनुमंत धाम में विस अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का जायजा लिया हनुमंत धाम में विस अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का जायजा लिया हनुमंत धा

उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का शुक्रवार को शुकतीर्थ स्थित हनुमंत धाम में श्रीहनुमान जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में आगमन प्रस्तावित है। ऐसे में गुरुवार को एसपी देहात आदित्य बंसल एवं अन्य अधिकारियों ने शुकतीर्थ पहुंचकर हनुमंत धाम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने तैयारियों की समीक्षा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिनस्थों का दिशा निर्देश दिए। प्रस्तावित कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एसपी देहात आदित्य बंसल द्वारा कार्यक्रम स्थल(हनुमन्त धाम) का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के सम्बन्ध में अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सीओ भोपा डा. रवि शंकर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।